
करीब 10महीने बाद 19 मार्च को होगी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, बुच विल्मर की घर वापसी…
नासा के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे क्रू-10 के सदस्य
19 मार्च को करीब 10 महीने बाद होगी सुनीता विलियम्स की घर वापसी
सुनीता को रिप्लेस करने वाले चार सदस्यीय क्रू मैम्बर पहुंचे अंतरिक्ष में
जयपुर,(dusrikhabar.com)। अंतरिक्ष में नौ महीने से फंसी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर की 19 मार्च को घर वापसी होगी। उनको वापस लाने के लिए नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से चार सदस्यी क्रू-10 को Falcon राकेट से Dragon स्पेसक्राफ्ट के जरिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचा दिया गया है। इस दल में अमेरिका के दो क्रू मैम्बर और जापान एवं रूस के भी एक एक क्रू मैम्बर को भेजा गया है जो सुनीता विलियम्स और उनकी टीम का वहां स्थान लेंगे।
आपको बता दें कि दस महीने से स्पेस में फंसे थे क्रू-10 के सदस्यों की वाससी के लिए नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) का क्रू-10 मिशन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच चुका है। बस कुछ ही देर क्रू-10 के अंतरिक्ष यात्री डॉकिंग के जरिए लौटने की प्रक्रिया शुरु कर देंगे और संभवतया 19 मार्च तक धरती पर पहुंच जाएंगे। गौरतलब है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी उत्सुक हैं।
जब सुनीति और बुच से नया क्रू मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। क्रू के नए सदस्यों को देख सुनीता के साथ के सभी सदस्यों के चेहरे पर खुशी को बखूबी देखा जा सकता है। आज उनकी वापसी से पूरी दुनिया में खुशी का माहौल है।
वीडियो सौजन्य The Bharat Post