जयपुर के जगतपुरा में आर्मी परेड डे का भव्य आयोजन, सेना के जवानों ने दिखाया शौर्य, 78वां सेना दिवस मनाया

जयपुर के जगतपुरा में आर्मी परेड डे का भव्य आयोजन, सेना के जवानों ने दिखाया शौर्य, 78वां सेना दिवस मनाया

जयपुर में ऐतिहासिक अंदाज में मना 78वां सेना दिवस, शक्ति–संस्कृति–तकनीक का भव्य प्रदर्शन

सेना ने किया मॉड्यूलर ब्रिज का प्रदर्शन 

अक्षय पात्र से महल रोड तक सेना की शानदार परेड 

हैरतअंगेज करतब से हर कोई रह गया हतप्रभ

प्रेरणा स्थल से शुरू हुई परेड, भारतीय सेना ने वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अक्षय पात्र सर्कल से बॉम्बे अस्पताल तक पहली बार शहर के बीचोंबीच सेना दिवस परेड

आधुनिक हथियार, ड्रोन, टैंक और सांस्कृतिक झांकियों ने दिखाया आत्मनिर्भर भारत की सैन्य ताकत

विजय श्रीवास्तव,

भारतीय सेना ने 15 जनवरी 2026 को राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपना 78वां सेना दिवस ऐतिहासिक और भव्य रूप में मनाया। इस अवसर पर न केवल सेना की शौर्य गाथा सामने आई, बल्कि अत्याधुनिक सैन्य तकनीक, स्वदेशी हथियार प्रणालियों और भारत की सांस्कृतिक विविधता का अद्भुत संगम भी देखने को मिला। यह चौथा मौका रहा जब सेना दिवस परेड दिल्ली से बाहर आयोजित की गई और पहली बार किसी शहर के मध्य में सेना की ताकत का सार्वजनिक प्रदर्शन हुआ।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 16 जनवरी, शुक्रवार, 2026

सेना 78वा स्थापना समारोह 3

प्रेरणा स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि, वीर परिवारों का सम्मान

सेना दिवस समारोह का शुभारंभ प्रेरणा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुआ। प्रधान सेना अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान और सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर भारतीय वायु सेना की ओर से एयर वाइस मार्शल एम. बंदोपाध्याय और भारतीय नौसेना की ओर से कमोडोर पी. वर्मा ने भी पुष्पचक्र अर्पित किए। इसके बाद जयपुर के महल रोड पर आयोजित परेड की शुरुआत पांच वीर शहीदों को सेना पदक (मरणोपरांत) उनके परिजनों को सौंपने के साथ हुई, जिसे सेना अध्यक्ष ने स्वयं प्रदान किया।

read also:20 जनवरी को खुलेगा शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज का IPO, ₹1,907 करोड़ का इश्यू, निवेशकों के लिए बड़ा मौका

शहर के बीचोंबीच ऐतिहासिक परेड, जनता का उमड़ा सैलाब

यह पहली बार हुआ जब सेना दिवस परेड सेना छावनी के बाहर, शहर के मध्य में आयोजित की गई। परेड अक्षय पात्र सर्कल से शुरू होकर बॉम्बे अस्पताल तक पहुंची। एक लाख से अधिक लोगों ने इस भव्य परेड को उत्साहपूर्वक देखा। जनता की भारी भागीदारी ने भारतीय सेना और आम नागरिकों के बीच अटूट विश्वास और गौरव के बंधन को सशक्त रूप से प्रदर्शित किया।
यह आयोजन दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा पहली बार आयोजित किया गया, इससे पहले 2023 से बेंगलुरु, लखनऊ और पुणे में सेना दिवस परेड हो चुकी है।

परेड टुकड़ियां, भैरव बटालियन और हेलीकॉप्टरों की गर्जना

परेड में 30 से अधिक सैन्य संस्थाओं ने भाग लिया और सात विशिष्ट परेड टुकड़ियों ने शानदार मार्च-पास्ट किया। इनमें मद्रास रेजिमेंटल सेंटर, राजपूत रेजिमेंटल सेंटर, आर्टिलरी रेजिमेंट, मिक्स्ड स्काउट्स, और एनसीसी गर्ल्स टुकड़ी शामिल रहीं। विशेष आकर्षण रहीं राजरिफ और सिख लाइट इन्फैंट्री की भैरव बटालियन, जो सेना की फुर्तीली, आधुनिक और घातक युद्ध क्षमताओं का प्रतीक हैं।

read also:दिल की अनियमित धड़कन का अत्याधुनिक इलाज अब गीतांजली हॉस्पिटल में..
आकाश में लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर, एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर, हथियार प्रणाली युक्त हेलीकॉप्टर और अपाचे हेलीकॉप्टरों की उड़ान ने परेड की भव्यता को कई गुना बढ़ा दिया।

सेना 78वा स्थापना समारोह 2

नेपाल आर्मी बैंड और सैन्य बैंडों ने बढ़ाई गरिमा

परेड में नेपाल की सेना के बैंड की भागीदारी ने भारत–नेपाल के बीच गहरी सैन्य मित्रता, विश्वास और साझा परंपराओं को दर्शाया। इसके साथ ही सिख रेजिमेंट, डोगरा रेजिमेंट, मराठा लाइट इन्फैंट्री, बेग सेंटर, आर्टिलरी, ईएमई सेंटर और एनसीसी के मिश्रित बैंडों सहित कुल सात सैन्य बैंडों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं।

read also:युवराज सिंह की मस्ती, सहवाग-कैफ का कॉमेडी शॉट, कपिल शर्मा शो में पहुंचे क्र‍िकेटर्स

सेना 78वा स्थापना समारोह टैंक सलामी

अत्याधुनिक हथियार, ड्रोन और टैंकों का शक्ति प्रदर्शन

78वें सेना दिवस परेड में भारतीय सेना की आधुनिक युद्ध क्षमताओं का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला। इसमें टी-90 टैंक, अर्जुन टैंक, बीएमपी-2, के-9 वज्र, ग्रैड बीएम रॉकेट, पिनाका, धनुष, एटीएजीएस, दिव्यास्त्र, यूएलआरएस, शिल्का, शक्तिबान जैसी प्रणालियां शामिल रहीं।

read also:उदयपुर कलेक्टर पहुंचे पहाड़ों पर, अवैध रास्ते मिले: बोले-अरावली क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं, यूडीए ने कालारोही में सीज की होटल

इसके अलावा ऑल टेरेन व्हीकल, रोबोटिक म्यूल, मिलान मिसाइल लॉन्चर, ड्रोन जैमिंग सिस्टम, स्विच यूएवी, संजय, प्रलय और बाज़ सशस्त्र ड्रोन, ब्राह्मोस, आकाश मिसाइल सिस्टम और एम777 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर जैसे हथियार भी प्रदर्शित किए गए। यह प्रदर्शन स्वदेशी तकनीक और आत्मनिर्भर भारत की सैन्य ताकत को दर्शाने वाला रहा।

मोटरसाइकिल, कैनाइन शो और सांस्कृतिक झांकियां

परेड में मोटरसाइकिल करतब, सेना का कैनाइन प्रदर्शन, और विषयगत झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। राजस्थान सरकार की ललित कला अकादमी की झांकी में राज्य की सांस्कृतिक विरासत और भूदृश्य दिखाए गए। कालबेलिया, गैर लोक नृत्य और मद्रास रेजिमेंट की चेंडा टीम के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को जीवंत बना दिया।

 

—————— 

#IndianArmy, #ArmyDay2026, #JaipurArmyDay, #IndianDefence, #AtmanirbharBharat, #ArmyParade, Indian Army, 78th Army Day, Jaipur Army Day, Army Day Parade, Self-reliant India, Indian Army Weapons, Army Day 2026

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com