
चुनाव की तारीख का ऐलान…! क्या बोले CEC?
CEC की प्रेसवार्ता, राजस्थान में चुनावी तैयारियों का दिया ब्योरा
पत्रकारों के माध्यम से जनता को स्वतंत्र-निष्पक्ष मतदान का न्योता।(Announcement)
जयपुर। (Announcement) राजस्थान में आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग ने रविवार यानि 1अक्टूबर को प्रेसवार्ता और समीक्षा बैठक का आयोजन किया। जयपुर स्थित होटल मैरियट में आयोजित इस प्रेसवार्ता में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने पत्रकारों को उनके सवालों का जवाब देते हुए अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान में होने वाले चुनावों में इस बार कई चीजें खास होने वाली हैं। आपके माध्यम से हम जनता को ये मैसेज देने चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मतों का स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से प्रयोग जरूर करें। प्रेसवार्ता में राजस्थान के मुख्य निर्वाचन आयुक्त प्रवीण गुप्ता सहित दिल्ली से आए कई अधिकारी मौजूद रहे।
Read also:गहलोत राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति को नहीं बुलाना चाहते…!

जयपुर में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की प्रेसवार्ता
मतदाताओं को “पधारो सा” बोलकर मतदान केंद्र का न्योता
लोगों से चुनाव के इस त्योहार में बढ़चढ़कर शामिल होने के लिए CEC ने अनुरोध करते हुए अपील भी की। उन्होंने पत्रकारों के माध्यम से लोगों से कहा कि मतदान के लिए आप सभी मतदान केंद्रों पर पधारो सा।
“खम्मा घणी” से पत्रकारों का अभिवादन
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने खम्मा घणी करके पत्रकारों का अभिवादन किया और समीक्षा बैठक की शुरुआत की। CEC राजीव कुमार ने पत्रकारों से अपने संबोधन में कहा कि इस बार चुनाव आयोग ने कई नवाचारों की ओर कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र रो रंगीलों त्योहार यानि आगामी चुनावों में आप पत्रकार सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए तैयार हैं इसलिए आपका आभार।
#Elections2023 @ECISVEEP #dusrikhabar
भारत निर्वाचन आयोग की जयपुर में प्रेसवार्ता
चुनाव संबंधी तैयारियों को लेकर पत्रकारों से चर्चा pic.twitter.com/Ml0hC0uDNs— DUSRIKHABAR NEWS (@dusrikhabar) October 1, 2023
निर्वाचन आयोग से राजनीतिक दलों की मांग
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि राजस्थान में 200 सीटों में 141 सामान्य, 34एससी और 25सीटें एसटी वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं। राजीव कुमार ने कहा कि हम पिछले दो दिनों में प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों से मिले। इनमें कांग्रेस, भाजपा, बसपा, सीपीआईएम, आम आदमी पार्टी और आरएलपी के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। उन्होंने हमसे मिलकर कुछ मांगें हमारे सामने रखीं। (Announcement) उनमें प्रमुख रूप से पारदर्शी चुनाव, फर्जी प्रतिनिधि पर कार्रवाई हो जाए, मतदान केंद्रों का राजनीतिक कारणों से स्थान न बदला जाए जैसे मुद्दों पर जोर दिया।
Read also:दिल्ली और पंजाब के बाद आप की क्रांति राजस्थान में!
इन राजनीतिक पार्टियों ने कहा कि जिन अफसरों के तबादले नियमानुसार किए गए हैं उन्हें चुनावों में ड्यूटी के लिए फिर वहीं पोस्टिंग नहीं दी जाए। लिकर और रेवड़ियों की जांच हो, साइलेंस समय सीमा में सोशल मीडिया पर कैंपिनिंग को रोका जाए।
राजस्थान 21.9 लाख वोटर्स पहली बार करेंगे मतदान
CEC ने कहा राजस्थान में मतदाताओं की संख्या फिलहाल 5.25 करोड़ हैं इनमें पुरुषों की संख्या 2.73 करोड़ और महिला मतदाताओं की संख्या 2.51 करोड़ है। यानि 1000 पुरुष मतदाताओं पर 920 महिला वोटर्स हैं। वहीं दिव्यांग 5.61लाख और ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 604 है। राजस्थान में 11.8लाख मतदाता ऐसे हैं जो 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के और 100 वर्ष आयुवर्ग के भी 18462 मतदाता प्रदेश में हैं। जो लोग पहली बार मतदान करेंगे ऐसे युवा वोटर्स जो 18 से 19 साल के बीच हैं उनकी संख्या भी करीब 21.9 लाख हैं।
Read also:मुख्यमंत्री का जोधपुर दौरा-विकास कार्यों का लोकार्पण
सभी आदिवासी सहरिया मतदाता जुड़े मतदाता सूची से
मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार प्रदेश के सभी 18साल से अधिक उम्र के आदिवासी वोटर्स का नाम मतदाता सूची में जोड़ लिया गया है। फिलहाल प्रदेश में सहरिया आदिवासियों की कुल संख्या 1.18लाख है। साथ जो लोग अब नहीं हैं उनका नाम हटवाने के लिए भी फॉर्म-7 के माध्यम से एक प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
एक परिवार के लिए भी बनाया पोलिंग बूथ
प्रदेश में कुल 51756 मतदात केंद्र होंगे इनमें शहरी क्षेत्रों में 10415 तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 41341 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। जैसलमेर और बाड़मेर में एक परिवार के लिए टेंपरेरी पोलिंग बूथ की व्यवस्था की जाएगी।
Read also:कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब ऑफ राजस्थान का लोकार्पण
कैसे मिलेगा घर बैठे वोट डालने का अधिकार?
(Announcement) राजस्थान में ऐसा पहली बार होगा जब सीनियर सिटीजन वोटर्स को घर से ही वोट डालने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी होने के 5 दिन के अंदर उन्हें वोट फ्रॉम होम की सुविधा पाने के लिए आवेदन भी भरना होगा। इसके बाद भी निर्वाचन विभाग उनके लिए घर पर वोट डलवाने की प्रक्रिया पूरी कर पाएगा। CEC ने ये भी बताया कि राजनीति में अपराधियों के प्रवेश पर रोक लगे इसके लिए एक नया कदम निर्वाचन आयोग उठा रहा है। इसके लिए राजनीतिक पार्टियों का अखबार में स्पष्टीकरण भी देना होगा कि उन्होंने आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार को टिकट क्यों दिया।
गड़बड़ियों की शिकायत ऐप से, पूर्ण गोपनीय
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि चुनावों में गड़बड़ियों से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए C-VIGIL ऐप पर शिकायत की जा सकेगी। शिकायतकर्ता की पूरी जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी। शिकायतकर्ता को ऐप पर फोटो अपलोड करना होगा अपनी लोकेशन डालने की जरूरत नहीं होगी। इस शिकायत पर चुनाव आयोग की टीम 100 मिनट में कार्रवाई करेगी।
Read also:पीएम मोदी की सभा को भव्य बनाने की तैयारी…!
शराब, कैश और ड्रग्स की तस्करी पर पूर्ण रोक
ECE राजीव कुमार ने यह भी बताया कि सभी चुनावी पांच राज्यों के बॉर्डर पर होगी सख्त चेकिंग। (Announcement) बॉर्डर्स पर पुलिस, एक्साइज और वन विभाग की चेक पोस्ट होगी। जो प्रदेश में ड्रग्स, नकद धनराशि और शराब की तस्करी को रोकेगी। यदि ये सब करने में विभाग नाकाम रहे तो इन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पत्रकारों के सवालों के मुस्कुराहट के साथ जवाब

CEC राजीव कुमार
एक पत्रकार के चुनावों की तारीखों के बारे में सवाल पूछने पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि मेरा वादा है कि सबसे पहले चुनाव की तारीखों की जानकारी पत्रकारों हो ही दी जाएगी।
आपके लिए ये जानना भी जरूरी
(Announcement) दूसरी खबर वेबसाइट से जुड़े हमारे व्यूवर्स को हम ये भी बता दें कि राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल 14जनवरी 2024 को खत्म होगा। ऐसे में हर हाल में राजस्थान में दिसम्बर में मतदान और चुनावी नतीजों की घोषणा भी संभव है। 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में बहुमत के लिए 101 सीटों की जरूरत होगी। 2019 में हुए चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने 100 सीटें जीती थीं और उसके बाद गठबंधन कर बहुमत की सरकार बनाई जिसके मुखिया अशोक गहलोत बने। पिछले चुनावों में भाजपा को 73 सीटों पर ही संतुष्टि करनी पड़ी और अब चुनावी समीकरण जानने के लिए पढ़ते रहिए dusrikhabar.com