मंत्री जोराराम ने किया कोसेलाव में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय का लोकार्पण

मंत्री जोराराम ने किया कोसेलाव में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय का लोकार्पण

राजस्थान में पशु चिकित्सा व्यवस्था को मजबूती

कोठारी परिवार के सहयोग से 50 लाख की लागत से बना नया भवन

पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने किया उद्घाटन, मूर्ति अनावरण व पौधारोपण

ग्रामीणों ने भामाशाह परिवार का किया सम्मान, दो दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर शुरू

कोसेलाव में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय का लोकार्पण

नवीन सक्सेना, 

जयपुर,dusrikhabar.com। राजस्थान में पशुधन आधारित ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। पाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र के कोसेलाव गांव में राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय भवन का लोकार्पण किया गया। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने फीता काटकर नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। यह भवन प्रवासी राजस्थानी कोठारी परिवार के सहयोग से लगभग 50 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया है।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 28दिसम्बर, रविवार, 2025

मंत्री जोराराम ने किया कोसेलाव में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय का लोकार्पण

पशुधन की सेहत पर सरकार का फोकस

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि भारत में 536 मिलियन से अधिक पशुधन है और राजस्थान पशुधन संख्या के लिहाज से अग्रणी राज्यों में शामिल है। प्रदेश में लगभग 70 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों की आजीविका पशुधन पर निर्भर है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार पशु चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत कर रही है। इसके तहत न केवल नई भर्तियां की जा रही हैं, बल्कि पशु चिकित्सालयों के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी आधुनिक बनाया जा रहा है

read also:राजस्थान में 108,104 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों का हड़ताल का ऐलान…

मंत्री जोराराम ने किया कोसेलाव में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय का लोकार्पण

प्रवासी राजस्थानी का मातृभूमि से जुड़ाव

मंत्री ने कहा कि आज भी प्रवासी राजस्थानी अपनी मातृभूमि के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं। मुंबई में व्यवसाय कर रहे कोठारी परिवार ने कोसेलाव में इस पशु चिकित्सालय भवन का पुनर्निर्माण कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई है। इस अवसर पर मंत्री ने फुटरमल जी गुलाबचंद कोठारी की मूर्ति का अनावरण, पौधारोपण तथा शीतल जल गृह का उद्घाटन भी किया। 

read also:अरावली में अवैध खनन के खिलाफ 29 दिसंबर से अभियान: CM भजनलाल बोले- अरावली क्षेत्र में नए खनन की मंजूरी नहीं देगी सरकार

मंत्री जोराराम ने किया कोसेलाव में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय का लोकार्पण

ग्रामीणों ने भामाशाह परिवार का किया सम्मान

पाली पशुपालन विभाग के एडी मनोज कुमार ने बताया कि कोसेलाव के मूल निवासी कोठारी परिवार ने वर्ष 1983 में भी इसी पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण कराया था। प्रथम श्रेणी में क्रमोन्नयन और पुराने भवन के क्षतिग्रस्त होने के बाद परिवार ने पुनः पूरे भवन का निर्माण कराया।
इस अवसर पर ग्रामवासियों ने भामाशाह बाबूलाल कोठारी और ललित कोठारी का सम्मान किया। साथ ही कोठारी परिवार की ओर से कंप्यूटर व प्रिंटर पशु चिकित्सालय को दान किए गए। इसके अतिरिक्त परिवार के सौजन्य से दो दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसका उद्घाटन स्वयं मंत्री ने किया।

read also:जम्मू-कश्मीर के बर्फीले इलाकों में 30 से 35 आतंकी एक्टिव, एजेंसियों के अलर्ट के बाद सेना का ऑपरेशन शुरू

कार्यक्रम में रहे ये गणमान्य उपस्थित

कार्यक्रम में पाली सरस डेयरी अध्यक्ष प्रताप सिंह बिठिया, सरपंच सोनी देवी, पाली एडीएम ओम प्रभा, सुमेरपुर एसडीएम कालूराम कुम्हार, पूर्व सरपंच नारायण सिंह, पूर्व प्रधान सुमेर सिंह, उप सरपंच महावीर सिंह जोधा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रतन देवासी, घेवरचंद कोठारी, जुगराज कोठारी, पूर्व जिला परिषद सदस्य हनुमान भाटी, पूर्व मंडल अध्यक्ष महिपाल सिंह जोधा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।

read also:अरावली की कौनसी पहाड़ी खत्म होगी, कौनसी बचेगी?: कहां जाएंगे इसमें रहने वाले टाइगर, क्या नापी जा सकती है ऊंचाई, जानें- ऐसे सवालों के जवाब

————— 

#Rajasthan Animal Husbandry, #Veterinary Hospital News, #Pali News, #Joraram Kumawat, #Kothari Family, #Rural Development, Government Veterinary Hospital, Koselav Veterinary Hospital, Animal Husbandry Minister Zoraram Kumawat, Rajasthan Veterinary System, Overseas Rajasthani Bhamashah 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com