
गलता तीर्थ में फागोत्सव में शिव-पार्वती, राम दरबार और, राधा संग कृष्ण ने खेली फूलों की होली, सीएम भजनलाल…
गलताजी तीर्थ में आयोजित फागोत्सव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की शिरकत
भजनलाल ने कहा- होली उमंग और उत्साह का त्योहार, गलताजी तीर्थ में दिव्यता और भव्यता की अनुभूति
गलता एक पवित्र धाम, यहां पहली बार ऐसा आयोजन, एक तरफ अवधपुरी तो एक तरफ ब्रज का अहसास
जयपुर कलेक्टर सहित पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी रहे आयोजन में मौजूद
राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन जयपुर की भी रही कार्यक्रम में सहभागिता, RCDF प्रबंधक श्रुति भारद्वाज ने संभाली व्यवस्थाओं की कमान
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर,(dusrikhabar.com)। मंदिर ठिकाना गलता तीर्थ में जिला प्रशासन एवं देवस्थान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को ब्रज-अवध फागोत्सव का आयोजन किया गया। फागोत्सव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, महंत सीतारामदासजी सहित कई गणमान्य अतिथियों ने फागोत्सव में ब्रज और अवध की होली का आनंद लिया। फागोत्सव के आयोजन में तरह तरह की झाकियां सजाई गईं, कहीं राधा गोविंद रास रचाते हुए तो कहीं कन्हैया सखियों संग होली खेलते हुए नजर आए। गलता तीर्थ में हुए फाग के इस विशेष आयोजन में भगवान शिव पावर्ती संग आयोजन में शामिल होने पहुंचे तो एक तरफ भगवान राम जी अपने दरबार संग होली के रंग में सराबोर नजर आए।


अजब गजब नजारे


भगवान कृष्ण ने राधा और गोपियों संग खेली होली

भगवान राम अपने दरबार के साथ पहुंचे फागोत्सव में

भगवान शिव-पार्वती फागोत्सव में नजर आए झूमते हुए

राजस्थान के कलाकारों ने दी भव्य प्रस्तुतियां

मुख्यमंत्री भजनलाल बोले ब्रज-अवध होली की हुई अनुभूति
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सीताराम जी मंदिर और ज्ञान गोपाल जी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और गो सेवा भी की। उन्होंने फागोत्सव में भजनों-गीतों का श्रवण किया तथा दीप महाआरती में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने राधा गोविंद मंदिर में चरण वंदना की। मुख्यमंत्री ने फाग के रंग में रंगे बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फाल्गुन के महीने में हर व्यक्ति आनंद में उत्साहित रहता है और होली के रंगों में रंग जाता है। सीएम शर्मा ने कहा कि श्री गलताजी तीर्थ में फागोत्सव का आयोजन विशिष्ट है और यह राज्य सरकार के धार्मिक महत्व के स्थानों के विकास और संरक्षण के प्रति दृढ़संकल्प का प्रतीक है। ऐसे आयोजन सरकार द्वारा समय समय पर किए जाते रहेंगे।


आयोजन के दौरान सीएम ने कहा कि श्री गलताजी का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व किसी से छिपा नहीं हैं यहां लाखों लोग कार्तिक मास में और अन्य धार्मिक महत्व के दिनों में गलता कुंड ने पवित्र स्नान करते हैं, यहां आकर दिव्यता और भव्यता की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि यहां भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण और हनुमानजी के मंदिर हैं, जो अवधपुरी और ब्रज के एक साथ होने की अनुभूति देते हैं।

RCDF ने भी फागोत्सव में प्रशासन के साथ निभाई सक्रिय साझेदारी
राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन (RCDF) की तरफ से लाइव स्टॉल लगाकर आयोजन में पहुंचे श्रद्धालुओं को सरस के उत्पादों का निशुल्क वितरण किया गया। आरसीडीएफ प्रबंधक श्रुति भारद्वाज ने बताया कि RCDF की ओर से फागोत्सव में शामिल हुए भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए सरस डेयरी के दुग्ध उत्पादों जैसे छाछ, लस्सी एवं श्रीखंड निशुल्क वितरित किए गए। इस अवसर पर जयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक मनीष फौजदार भी मौजूद रहे।

इस दौरान जनप्रतिनिधिगण, देवस्थान सचिव डॉ. कृष्ण कांत पाठक, जिला कलेक्टर श्री जितेंद्र सोनी और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
