राजस्थान पुलिस के ड्रोन शो में 300 ड्रोन का अद्भुत प्रदर्शन

राजस्थान पुलिस के ड्रोन शो में 300 ड्रोन का अद्भुत प्रदर्शन

राजस्थान पुलिस ने ड्रोन उड़ा बनाई शानदार तस्वीरें

विभिन्न तकनीकों से युक्त ड्रोन शो में राजस्थान पुलिस का जबरदस्त प्रदर्शन

साइबर हेकथान की पूर्व संध्या पर राजस्थान पुलिस अकादमी हुई रोशन 

 

जयपुर। राजस्थान पुलिस द्वारा 2 दिवसीय राजस्थान साइबर हेकथान के आयोजन की पूर्व संध्या के अवसर पर जयपुर में पहली बार राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर में आकर्षक ड्रोनशो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस सेंट्रल बैंड एवं महिला पाइप बैंड ने मधुर स्वर लहरियां बिखेरी।

read also:उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी पर्यटन मंत्रालय में सक्रिय…

साइबर हेकथान की पूर्व संध्या पर आयोजन

मुख्य अतिथि महानिदेशक पुलिस यू आर साहू ने बताया कि राजस्थान पुलिस द्वारा साइबर हैकाथॉन का आयोजन कर युवा और साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों को मंच प्रदान कर साइबर क्षेत्र के भविष्य की चुनौतियों पर मंथन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ड्रोन की पुलिस के लिए महत्वपूर्ण उपयोगिता है। ड्रोन की इस प्रकार की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए राजस्थान पुलिस भी ड्रोन तकनीक के उपयोग के प्रति गम्भीर है।

read also:राजस्थान पुलिस संग मुख्य धारा में ट्रासजेंडर… ऑपरेशन स्माइल

300 ड्रोन से बनाई अद्भुत कलाकृतियां

ड्रोन प्रदर्शन के दौरान विभिन्न तकनीकों से युक्त ड्रोन का प्रदर्शन किया गया और ड्रोन के संबंध में नवीनतम तकनीकी कौशल का परिचय दिया गया। करीब 300 ड्रोन ने अनेक आकर्षक दृश्य आसमान में प्रस्तुत किये। ड्रोन द्वारा तिरंगा ध्वज, मोर, भारत का नक्शा, पुलिस लोगो, एयू बैंक, राजस्थान पुलिस पुलिस-पब्लिक मित्रता पुलिस अधिकारी, साइबर क्रिमिनल आदि छवि का प्रदर्शन किया गया। ड्रोनशो के दौरान सभी दर्शको की निगाहें आसमान पर टिकी रही।

read also:गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस को एक और सफलता…!

पुलिसकर्मियों में बढ़ेंगी जिज्ञासाएं

डीजी साइबर सुरक्षा डॉ रविप्रकाश मेहरड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया और ड्रोन शो एवं राजस्थान पुलिस साइबर हेकथान 1.0 के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस ड्रोन शो से पुलिस कर्मियों में भी ड्रोन के संबंध में जिज्ञासाऐं बढेंगी और ड्रोन के उपयोग के प्रति गम्भीर प्रयास भी प्रारम्भ हो सकेंगे।

read also:राजस्थान में 29 IAS तो 16 IPS अधिकारियों के तबादले

जयपुर ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर, ए यू बैंक के संस्थापक एमडी संजय अग्रवाल, होप एलेक्ट्रिक्स के रजनीश सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए। एडीजी मुख्यालय संजय अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। ड्रोन शो शानदार आतिशबाजी के साथ सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर एसीएस आनन्द कुमार, डीजी कानून व्यवस्था राजीव शर्मा, डीजी राजेश निर्वाण, एडीजी हेमन्त प्रियदर्शी मौजूद रहे। समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गण, पुलिस जवान व उनके परिजनों के साथ ही भारी संख्या में आये स्थानीय नागरिकों ने इस शो का आनंद लिया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com