अलवर से गूंजेगा वैश्विक संदेश: बाघ बचेगा तो पर्यटन बढ़ेगा

अलवर से गूंजेगा वैश्विक संदेश: बाघ बचेगा तो पर्यटन बढ़ेगा

8 फरवरी 2026 को होगा अलवर टाइगर इंटरनेशनल हॉफ मैराथन (ATM-2026)

बाघ संरक्षण, फिट इंडिया और जिम्मेदार पर्यटन का अनूठा संगम

42 अंतरराष्ट्रीय धावकों की भागीदारी से अलवर को मिलेगी वैश्विक पहचान

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर,dusrikhabar.com।  अलवर से दुनिया को संदेश—बाघ बचेगा, जंगल बचेगा तो पर्यटन बढ़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे फिट इंडिया मूवमेंट और पर्यावरण संरक्षण की राष्ट्रीय सोच को ज़मीनी स्तर पर सशक्त बनाने के उद्देश्य से अलवर टाइगर इंटरनेशनल हॉफ मैराथन (ATM-2026) के दूसरे संस्करण का आयोजन 8 फरवरी 2026 को अलवर में किया जाएगा। अरावली की पहाड़ियों और सरिस्का टाइगर रिज़र्व के प्रवेश द्वार पर आयोजित यह मैराथन बाघ संरक्षण, वन सुरक्षा, जनस्वास्थ्य और जिम्मेदारीपूर्ण पर्यटन को जोड़ने वाला एक व्यापक जन-आंदोलन बनेगा।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 22जनवरी, गुरुवार, 2026

फिट इंडिया विज़न और पर्यावरणीय जिम्मेदारी का संगम

इस आयोजन को लेकर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय मैराथन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस विज़न को आगे बढ़ाती है, जिसमें स्वस्थ नागरिक, सुरक्षित पर्यावरण और सतत विकास को एक-दूसरे का पूरक माना गया है। उन्होंने बताया कि मैराथन का उद्देश्य व्यक्तिगत फिटनेस को सामूहिक पर्यावरणीय जिम्मेदारी से जोड़ते हुए समाज में सकारात्मक सोच और जागरूकता को बढ़ावा देना है।

read also:वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर राजस्थान में विशेष आयोजन

बाघ संरक्षण से जुड़ा सशक्त संदेश

हॉफ मैराथन का मूल फोकस बाघ एवं वन पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण पर केंद्रित रहेगा। इसके माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया जाएगा कि बाघ वन्यजीव संरक्षण का शीर्ष संकेतक है और बाघ की सुरक्षा का सीधा संबंध जंगलों, जल स्रोतों और जैव विविधता की रक्षा से है।
इस आयोजन के जरिए युवाओं, विद्यार्थियों और आम नागरिकों को मानव–वन्यजीव सह-अस्तित्व, जैव विविधता संरक्षण और पर्यावरण व पर्यटन के प्रति जिम्मेदारी के लिए प्रेरित किया जाएगा।

read also:‘PM मोदी की बहुत इज्जत करता हूं, जल्द अच्छी ट्रेड डील होगी’, टैरिफ धमकियों के बीच ट्रंप का बड़ा बयान

अलवर को इको और वाइल्डलाइफ टूरिज्म हब बनाने की पहल

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के अनुसार यह आयोजन अलवर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इको-टूरिज्म, वाइल्डलाइफ टूरिज्म और स्पोर्ट्स टूरिज्म के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सरिस्का टाइगर रिज़र्व, अरावली की प्राकृतिक विरासत और अलवर की सांस्कृतिक पहचान को इस मैराथन के माध्यम से वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा। इससे स्थानीय पर्यटन, होटल उद्योग, गाइड सेवाओं और अन्य संबद्ध गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही स्थानीय आजीविका भी सशक्त होगी।

read also:सोना-चांदी के भाव-एक दिन में करीब 10 हजार की तेजी: अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़े, खरीददारी पर पड़ा असर; जानिए- क्या है कीमत

फिट इंडिया और जनभागीदारी का व्यापक मंच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया विज़न के अनुरूप मैराथन में होंगी चार अलग अलग दौड़

  • 21 किलोमीटर हाफ मैराथन,

  • 10 किलोमीटर रन,

  • 5 किलोमीटर शक्ति रन,

  • 2 किलोमीटर पैरा रन मैराथन में शामिल होंगे।
    इन सभी श्रेणियों में युवा, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन समान रूप से सहभागिता करेंगे, जिससे यह आयोजन समावेशी और प्रेरणादायी बनेगा।

अंतरराष्ट्रीय धावकों की भागीदारी से वैश्विक पहचान

अलवर टाइगर इंटरनेशनल हॉफ मैराथन को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में विदेशी धावकों की सहभागिता अहम भूमिका निभाएगी। इस आयोजन में केन्या, दक्षिण अफ्रीका, मोरक्को, बहरीन, तंज़ानिया और इथियोपिया सहित विभिन्न देशों से आए 42 अंतरराष्ट्रीय धावक भाग लेंगे।
इनके साथ देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले हजारों धावक अलवर की सड़कों पर दौड़ते हुए बाघ संरक्षण और वन सुरक्षा का संदेश दुनिया तक पहुंचाएंगे।

read also:यूपी बंटेगा? इन 28 जिलों को मिलाकर अलग राज्य बनाने की मांग, BJP नेता बढ़ाएंगे अपनों की मुश्किल!

सस्टेनेबल आयोजन और विभागीय समन्वय

मैराथन के आयोजन में प्लास्टिक-फ्री व्यवस्था, जिम्मेदार कचरा प्रबंधन और पर्यावरण-अनुकूल संचालन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए राजस्थान सरकार, जिला प्रशासन अलवर, वन एवं वन्यजीव विभाग, पर्यटन विभाग, खेल विभाग, स्थानीय निकाय, पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां, स्वास्थ्य एवं आपातकालीन सेवाएं, सिविल सोसाइटी संगठन, एनजीओ, स्थानीय समुदाय और स्वयंसेवक मिलकर कार्य करेंगे।

—————

#Alwar Tiger Marathon, #ATM 2026, #Save Tiger Save Forest, #Fit India, #Sariska Tiger Reserve, #Eco Tourism Rajasthan, Alwar Tiger International Half Marathon, ATM-2026, Tiger Conservation, Sariska Tiger Reserve, Fit India Movement, Eco Tourism Alwar

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com