ऑनलाइन होंगे आवासन मंडल के सभी भुगतान, आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा ने दिए आदेश…!

ऑनलाइन होंगे आवासन मंडल के सभी भुगतान, आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा ने दिए आदेश…!

भुगतान प्रक्रिया को और सरल, त्वरित एवं पारदर्शी बनाने के लिए आवासन मण्डल का बड़ा फैसला

अब ऑनलाइन होंगे आवासन मंडल के सभी भुगतान

आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने जारी किए आदेश

जयपुर, (dusrikhabar.Com)। राजस्थान आवासन मण्डल ने भुगतान में होने वाले अनावश्यक विलंब को रोकने एवं पारदर्शिता को बेहतर बनाने के लिए चैक से भुगतान पर रोक लगाते हुए सभी भुगतान आरटीजीएस/NEFT या ऑनलाइन ट्रांसफ़र द्वारा ही किये जाने के निर्देश जारी किये है ।

डॉ रश्मि शर्मा, आयुक्त आवासन मंडल, राजस्थान जयपुर

आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि अभी तक मण्डल के कार्यालयों द्वारा चैक से भुगतान किया जाता था जो कि वर्तमान डिजिटल युग में प्रासंगिक, तार्किक और युक्तियुक्त नहीं है, साथ ही इससे प्राप्तकर्ता को राशि प्राप्त करने में अनावश्यक विलंब होता था इसी के मध्यनज़र ये आदेश जारी किए है ।

उन्होंने बताया कि आदेशों की अवहेलना करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । मण्डल आगे भी अपनी कार्यप्रणाली को बेहतर , प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए प्रयासरत रहेगा ।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com