अखिल भारतीय एस.बी.आई. इंटर सर्किल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज

अखिल भारतीय एस.बी.आई. इंटर सर्किल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज

सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुरू हुआ बैडमिंटन टूर्नामेंट

उप-प्रबंध निदेशक एवं कॉर्पोरेट विकास अधिकारी बिनोद कुमार मिश्रा ने किया टूर्नामेंट का उद्घाटन

भुवनेश्वर ने जीता पहला मुकाबला

 

जयपुर,(dusrikhabar.com)। जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार से अखिल भारतीय एस.बी.आई. इंटर सर्किल बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता में एस.बी.आई. के सभी 17 सर्किलों टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर के 175 खिलाड़ी शामिल हैं।

पहले उद्घाटन मैच में जीत से भुवनेश्वर की टीम ने खोला खाता

आपको बता दें कि भुवेनश्वर की टीम ने अखिल भारतीय एस.बी.आई. इंटर सर्किल बैडमिंटन टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच जीत दर्ज की। भुवनेश्वर ने पटना पर 2-0 से एकतरफा जीत दर्ज की और पहले एकल मुकाबले में भुवनेश्वर के अभिलाश पाण्डा ने पटना के के.चटर्जी को 21-17, 21-14 से हराया। तो इधर युगल में जी.प्रसाद और सत्या की जोड़ी ने गौतम वर्मा और मोरीय की जोड़ी को 21-7, 21-11 से शिकस्त दी।

Read also:“महाराणा प्रताप ट्यूरिस्ट सर्किट” एवं “ब्रज चौरासी यात्रा’ का प्रस्तुतिकरण

बिनोद कुमार मिश्रा ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन

प्रतियोगिता का उद्घाटन उप-प्रबंध निदेशक एवं कॉर्पोरेट विकास अधिकारी बिनोद कुमार मिश्रा ने किया। इस मौके पर सर्किल वेलफेयर कमेटी के सचिव के विनोद तंवर, सी.एम.जी. (एचआर) राजीव कुमार, एसबीआई ओ.ऐ. के अध्यक्ष रामावतार सिंह जाखड़ और एस.बी.आई. ओ.ऐ. के महासचिव विनय कुमार मौजूद रहे। 

Read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

खिलाड़ियों का सदैव सम्मान

इस मौके पर उप-प्रबंध निदेशक एवं कॉर्पोरेट विकास अधिकारी बिनोद कुमार मिश्रा और राजीव कुमार ने बैडमिंटन खेलकर मैचों की विधिवत शुरूआत करवाई। उद्घाटन समारोह में मिश्रा ने कहा कि बैंक शीघ्र ही खिलाड़ियों की भर्ती करेगा, उन्होंने कहा कि बैंक सदैव खिलाड़ियों का सदैव सम्मान करता है और खेल एवं खिलाड़ियों को सदैव प्रोत्साहित करता हैं।

Read also: 24 साल में 40 करोड़ बढ़ गए भारतीय, फिर भी ज्यादा बच्चों की पैरवी क्यों कर रहे भागवत?

ये अधिकारी भी रहे मौजूद

आयोजन के दौरान एस.ई.डब्ल्यू.ए. के अध्यक्ष अशोक कुमार मीणा, एस.आई.एस.बी.आई. एस.पी. के महासचिव एल. चन्द्र शेखर, ए.आई.एस.बी.आई. के वर्किंग प्रेसिडेंट पंकज कौशिक व एस.बी.आई. एस.एफ. के प्रेसिडेंट आर श्रीराम, टूर्नामेंट के चीफ रेफरी जगदीश खत्री और डिप्टी रेफरी विकास माथुर भी उपस्थित थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com