आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान का जन्मदिन आज

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान का जन्मदिन आज

जबरदस्ती महेश भट्ट से ब्याह रचाया था सोनी ने

महेश भट्ट ने कहा था “मुझसे दूर रहे बर्बाद हो जाओगी” (Rajdan)

मुम्बई। (Rajdan) बॉलीवुड अभिनेत्री और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान आज अपना 66वां जन्मदिन मना रही हैं। पूजा और राहुल की मां सोनी राजदान महेश भट्ट की दूसरी पत्नी हैं। सोनी ने अपने करियर की शुरुआत एक अंग्रेजी फिल्म 36 चौरंगी लेन में डेब्यू से की थी। वहीं 1983 में श्याम बेनेगल की फिल्म मंडी में बतौर अभिनेत्री किरदार किया था ये फिल्म उनकी पहली हिंदी फिल्म थी। 

यह भी पढ़ें:आलिया (गंगुबाई) को राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड…

बेहतरीन अदाकारा हैं राजदान

सोनी राजदान अपने जमाने की एक बेहतरीन अदाकारा हैं उन्होंने न सिर्फ बड़े पर्दे पर बल्कि छोटे पर्दे पर भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया था। 80 के दशक में फिल्म सारांश में काम करने के बाद (Rajdan) उन्होंने छोटे पर्दे के अपने जमाने के सबसे चर्चित टीवी सीरीयल बुनियाद में शानदार अभिनय किया था। लगभग पांच वर्ष पहले 2018 में पहली बार सोनी राजदान में स्क्रीन पर आलिया भट्ट के मां की भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें:किंग खान शाहरुख को जान से मारने की धमकी…!

आलिया क्या कहती हैं अपनी मां सोनी के लिए (Rajdan)

सोनी राजदान के जीवन में काफी उतार चढ़ाव आए हैं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। आलिया भट्ट अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि मेरी मां ने अभिनेत्री के रूप में काफी स्ट्रगल किए हैं। वो काफी काम करना चाहती थीं लेकिन उन्हें वो प्रसिद्धी कभी नहीं मिली जो उन्हें मिलनी चाहिए थी।

क्या है महेश भट्ट की पत्नी और आलिया की मां सोनी राजदान की जीवनी

सोनी (Rajdan) का जन्म 25 अक्टूबर 1956 को इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में हुआ था। सोनी के पिता कश्मीरी पंडित नरेंद्र नाथ राजदान और मां गर्टरुड होएलजर ब्रिटिश-जर्मन मूल की थीं। सोनी का बचपन मुंबई में बीता, जहाँ उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की और करियर की शुरुआत की।

यह भी पढ़ें:अभिनेत्री रेखा के थप्पड़ की गूंज पूरी फिल्म इंडस्ट्री में…!

1986 में, सोनी राजदान ने महेश भट्ट के साथ शादी की, जो पहले से ही एक बॉलीवुड निर्माता और डायरेक्टर थे। सोनी ने फिल्म “सारांश” में अहम किरदार किया था, इसके बावजूद महेश भट्ट ने उनके करियर में कोई मदद नहीं की और सोनी ने खुद अपनी मेहनत से अपना करियर बनाया और संवारा।

सबसे बुरे समय में जब महेश भट्ट का दिया साथ (Rajdan)

महेश भट्ट और सोनी के रिश्ते को लेकर कई बार विरोध के स्वर भी उठे क्योंकि उनकी पहली पत्नी किरण भट्ट थीं। जब महेश भट्ट अपने जीवन के सबसे खराब दिनों से गुजर रहे थे तब सोनी राजदान ने एक चट्टान की तरह उनका हर बुरी परिस्थिति में साथ निभाया।

यह भी पढ़ें:4 बार सुसाइड अटेम्प्ट, फिल्म इंडस्ट्री ने भी किया किनारा…!

सोनी राजदान के साथ हुआ दुष्कर्म का प्रयास

अपने करियर के शुरुआती दिनों में  सोनी (Rajdan) को हैरेसमेंट की कोशिश का सामना करना पड़ा, उनके साथ रेप तक का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने कभी उस व्यक्ति के नाम का जिक्र तक नहीं किया क्योंकि उन्हें लगता था कि अगर उन्होंने उसका नाम लोगों के सामने लिया तो उसका परिवार बिखर जाएगा उसके छोटे छोटे बच्चे परेशान हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें:80 बरस के हुए “एंग्री यंग मैन” अमिताभ बच्चन

सोनी राजदान ने किया खुलासा

2018 में, सोनी ने #MeeToo अभियान के तहत एक हैरेसमेंट की कोशिश का खुलासा किया, जब उन्होंने बताया कि उनके साथ एक फिल्म शूटिंग के दौरान एक ऐसा हुआ था। लेकिन उन्होंने उसके खिलाफ कोई कानूनी कदम नहीं उठाया। (Rajdan) सोनी राजदान का जीवन एक सफल अदाकारा के रूप में उनके परिवार के साथ कठिनाइयों के बावजूद एक उदार और मजबूत महिला की तरह गुज़रा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com