कोहरे से एयर ट्रैफ़िक बदहाल, Republic Day के कारण ढाई घंटे का नौटम

कोहरे से एयर ट्रैफ़िक बदहाल, Republic Day के कारण ढाई घंटे का नौटम

दिल्ली आने वाली 7 और चंडीगढ़ की एक फ्लाइट जयपुर डाइवर्ट
जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ सकता है लोड
हवाई यात्रियों की बढ़ सकती है परेशानी

जयपुर, कोहरे के चलते एयर ट्रैफिक बाधित हो गया है. कम विजबिलिटी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट नहीं उतर पा रही हैं. इधर 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के चलते friday से दिल्ली एयरपोर्ट पर ढाई घंटे का नोटम लागू कर दिया गया.
इस दौरान ढाई घंटे में दिल्ली एयरपोर्ट से उडानों का संचालन नहीं हो पायेगा. दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार से 7 दिन के लिए रनवे नोटम को Republic Day के कारण लागू कर दिया गया है।

Read also:राजस्थान हाईकोर्ट में नौकरियों की झड़ी, कनिष्ठ निजी सहायक की भर्ती के मांगे आवेदन

नोटम का एविएशन की भाषा में क्या है सही अर्थ… नोटिस

एविएशन की भाषा में नोटम का अर्थ है… नोटिस टू एयरमैन। यानी वह फ्लाइट संचालन अवधि जिसमें फ्लाइट्स का आवागमन नहीं हो सकता. दिल्ली एयरपोर्ट को लेकर सुरक्षा के कारण 19 से 26 जनवरी तक के लिए रनवे नोटम लागू रहेगा। जिसके चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर नोटम अवधि सात दिनों तक सुबह 10:20 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक रहेगी।

Read alao:जयपुर एयरपोर्ट पर हादसा होते-होते टला, लैंड होते प्लेन का टायर जाम

नोटम से 8 फ्लाइट्स जयपुर डाइवर्ट

Notam के चलते इस अवधि में रोज न तो कोई फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भर सकेगी और न ही किसी फ्लाइट की यहां लैंडिंग हो पायेगी. बल्कि फ्लाइट्स का डिले टाइम और बढ़ जाएगा. गुरुवार देर रात भी दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाली 8 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट होकर पहुंची. इनमें से 5 फ्लाइट तो शुक्रवार सुबह तक वापस रवाना हो सकी।

Read also:राजस्थान से जुड़ा एक और गौरव, इमरजेंसी एयर स्ट्रिप की हुई शुरुआत

जयपुर की 2 फ्लाइट 7 दिन के लिए रद्द

Notam के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 8 दिन के लिए करीब 150 फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित रहेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि नोटम के ढाई घंटे के दौरान 72 फ्लाइट्स उड़ान भरती हैं और करीब इतनी ही फ्लाइट्स यहाँ आती हैं. जयपुर से दिल्ली जाने वाली 2 फ्लाइट रद्द रहेंगी तो उदयपुर, जोधपुर से दिल्ली की फ्लाइट्स का संचालन भी इस दौरान प्रभावित रहेगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com