
RCDF में प्रशासक-प्रबंध संचालक IAS श्रुति भारद्वाज ने किया ध्वजारोहण…
सरस संकुल मुख्यालय में उत्साहपूर्वक मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस
आरसीडीएफ़ की प्रशासक और प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज ने किया ध्वजारोहण
RCDF के प्रदेशभर से आए उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी पुरस्कृत
आरसीडीएफ की टीम्स के बीच हुए वॉलीबॉल के फ्रेंडली मैच
जयपुर, (dusrikhabar.com)। राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन के जवाहर लाल नेहरू मार्ग, जयपुर स्थित मुख्यालय परिसर में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। RCDF की प्रशासक और प्रबंध संचालक IAS श्रुति भारद्वाज ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

RCDF गणतंत्र दिवस समारोह ध्वजारोहण करती हुईं प्रशासक-प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज
इस मौके पर सचिव प्रीतेश जोशी, सलाहकार जनसम्पर्क विनोद गेरा, प्रबंध संचालक भारद्वाज के निजी सचिव दिनेश माथुर सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। जिनमें ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान हुआ। आरसीडीएफ की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मचारियों ने आरसीडीएफ की प्रशासक श्रुति भारद्वाज को सलामी दी।
read also: गणतंत्र दिवस पर फिक्की फ्लो ने हस्तशिल्प-हथकरघा को प्रोत्साहन देकर मनाया जश्न…

RCDF गणतंत्र दिवस समारोह में मौजूद अधिकारी-कर्मचारी
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी पुरस्कृत
इस मौके पर भारद्वाज द्वारा प्रदेशभर से गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए आरसीडीएफ के अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया। RCDF प्रशासक और प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज ने कहा कि इस संस्थान में कार्य करने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारी एक परिवार की तरह हैं। हम साथ मिलकर एक दूसरे को सहयोग कर अपने इस संस्थान को तरक्की की बुलंदियों पर ले जाएंगे।
read also:DNA टेस्ट कराया और निकला भारतीय! इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने किया बड़ा खुलासा

RCDF गणतंत्र दिवस समारोह में सुरक्षा कर्मी प्रशासक को सलामी देते हुए
प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज ने दी बधाई
आरसीडीएफ प्रशासक ने ध्वजरोहरण के बाद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए मौजूद सभी लोगों को मिठाई का वितरण किया। इस दौरान राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन के परिसर में फ्रेंडली वाॅलीबॉल मैच का आयोजन भी किया गया जिसकी शुरुआत श्रुति भारद्वाज ने की। मैच के बाद विजेताओं को प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज ने पुरस्कृत भी किया।