
RCDF में प्रशासक और प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा ने किया ध्वजारोहण
आरसीडीएफ में प्रशासक और MD सुषमा अरोड़ा ने फहराया तिरंगा
78वें स्वतंत्रता दिवस पर डिग्गी यात्रा श्रद्धालुओं के लिए रवाना किया छाछ-लस्सी का ट्रक
जयपुर। 15 अगस्त को सरस संकुल मुख्यालय में RCDF की प्रशासक और प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा ने ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस पर एमडी ने सरस परिवार के सभी सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।

ध्वजारोहण करते हुए एमडी सुषमा अरोड़ा
Read also:78वें स्वतंत्रता दिवस पर किसने, कहां किया ध्वजारोहण?

RCDF में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान करते हुए एमडी सुषमा अरोड़ा, विनोद गेरा व अन्य अधिकारी।
आपको बता दें कि इन दिनों डिग्गी कल्याणजी के लिए पदयात्राओं को दौर जारी है। इसी के मद्देनजर एमडी सुषमा अरोड़ा ने श्रद्धालुओं के लिए छाछ-लस्सी वितरण के लिए ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Read also: राजस्थान के इन IAS, IPS, RAS और RSS अफसरों का जन्मदिन आज

RCDF के सुरक्षा गार्ड्स ने स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन की प्रशासक और प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा को परेड की सलामी दी।
Read also: डॉ. रश्मि शर्मा ने पर्यटन मुख्यालय में किया ध्वजारोहण

आपको बता दें कि सरस प्रदेशभर में दुग्ध उत्पादों के लिए पहली पसंद है। इसी लोकप्रियता को और बढ़ाने के क्रम में जयपुर सरस डेयरी ने पिछले माह जुलाई में 6 नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं।
Read also: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज…

सरस ने लांच किए नए उत्पाद
इन उत्पादों में प्रमुख रूप से थार का अमृत गाय का दूध, शुगर फ्री वनीला आइसक्रीम, तड़का छाछ, पुदीना छाछ, अमेरिकन नट और स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम लॉन्च किए हैं।
