अभिनेता सोनू सूद पर 20करोड़ की कर चोरी का आरोप

अभिनेता सोनू सूद पर 20करोड़ की कर चोरी का आरोप

अभिनेता सोनू सूद-साथियों ने मिलकर की 20करोड़ रूपए की टैक्स चोरी
सोनू सूद पर विदेशों से चंदा जुटाने में विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम के उल्लंघन का भी आरोप है।
सीबीडीटी के अनुसार करीब 65 करोड़ रूपए के फंड की हेराफेरी की बात आ रही सामने

 

विजय श्रीवास्तव

दिल्ली । पिछले कई दिनों से सोनू सूद देशभर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल सोनू सूद पर इन दिनों टैक्स की चोरी का आरोप होने के कारण इन दिनों सोनू मीडिया और अखबारों की सुर्खियां में बने हुए हैं। गौरतलब है कि सोनू सूद 2020 में कोविड.19 महामारी के समय देशव्यापी लॉकडाउन में प्रवासियों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचने में मदद कर सुर्खियां रहे थे। वहीं दिल्ली सरकार ने हाल में उन्हें देश के मेन्टर्स कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा भी की थी। अब सोनू सूद पर अपनी बेनामी इनकम को कई फर्जी संस्थाओं से फर्जी इनसिक्योर लोन के रूप में दर्शाने को लेकर आयकर विभाग को शक हुआ और विभाग की अब तक की छापेमारी में उन पर 20 करोड़ रूप्ए की टैक्स चोरी के आरोप सामने आ रहे हैं।

एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने शनिवार को आरोप लगाया कि अभिनेता सोनू सूद और उनके सहयोगियों ने 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की है। बोर्ड ने यह भी आरोप लगाया कि जब आयकर विभाग ने उनके और उनसे जुड़े लखनऊ स्थित एक समूह के परिसरों पर छापा मारा तो यह पाया गया कि उन्होंने अपनी बिना हिसाब की आय को कई फर्जी संस्थाओं से फर्जी असुरक्षित ऋण के रूप में दर्शाया है। विभाग ने सूद पर विदेशों से चंदा जुटाने के दौरान विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया।

 


केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के बयान में बताया गया अभिनेता द्वारा 21 जुलाईए 2020 को स्थापित परमार्थ संगठन ने 1 अप्रैलए 2021 से अब तक 18.94 करोड़ रुपये का दान एकत्र किया है जिसमें से विभिन्न राहत कार्यों के लिए लगभग 1.9 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं और शेष 17 करोड़ रुपए संगठन के बैंक खाते में पड़े हैंए जिनका इस्तेमाल नहीं किया गया है। बयान में आरोप लगाया गया है कि यह पाया गया कि एफसीआरए नियमों का उल्लंघन करते हुए परमार्थ संगठन ने एक क्राउडफंडिंग के जरिए विदेशी दानदाताओं से 2.1 करोड़ रुपये की धनराशि भी जुटाई।

जानकार सूत्रों के अनुसार सोनू सूद के साथ जुड़े लखनऊ स्थित समूह ने जयपुर स्थित एक कंपनी के साथ 175 करोड़ रुपये का संदिग्ध फर्जी लेनदेन किया। इसमें कहा गया है कि कुल कितनी राशि की कर चोरी की गई है, इसका पता लगाने के लिए जांच जारी है।  CBDT ने मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुरुग्राम में कुल 28 परिसरों पर छापेमारी की है।

सोनू सूद ने ट्वीट कर दी सफाई

सोनू सूद ने 20सितम्बर को पहला पोस्ट कर कहा है कि आपको हमेशा अपने हिस्से की सच्चाई बताने की जरूरत नहीं पड़ती, समय सब बता देता है। उन्होंने आगे लिखा मैं पूरी ईमानदारी से देश की लोगों की मदद कर रहा हूं। मेरा फाउंडेशन लोगों की जिंदगियां बचाने और जरूरतमंदों की मदद करने को तत्पर रहता है। मैं बीते चार दिनों से कुछ मेहमानों की सेवा में व्यस्त था इसलिए आप लोगों की मदद नहीं कर सका। अब मैं आप लोगों की मदद के लिए आ गया हूं।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com