टोंक में ACB ने 1लाख की रिश्वत लेते मुख्य प्रबंधक को किया ट्रैप

टोंक में ACB ने 1लाख की रिश्वत लेते मुख्य प्रबंधक को किया ट्रैप

राजस्थान के टोंक जिले में एसीबी का बड़ा ट्रैप

जिला उद्योग केंद्र के मुख्य प्रबंधक सुल्तान सिंह चढ़ा ACB के हत्थे

1 लाख रुपए की रिश्वत लेते किया रंगेहाथों गिरफ्तार

कई अफसर फंसे एसीबी के चंगुल में, 6 लाख रुपए भी बरामद

 

टोंक, dusrikhabar.com जिला उद्योग केंद्र टोंक में भीलवाड़ा एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए मुख्य प्रबंधक को 1लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ACB ने सुल्तान सिंह सहित उनके साथियों को भी गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि फर्जी तरीके से लोन पास करने की एवज में टोंक जिला उद्योग केंद्र के मुख्य प्रबंधक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुल्तान सिंह के साथ वरिष्ठ सहायक अजय खंडेलवाल और चार्टेड अकाउंटेंट जयंत जैन को भी एसीबी ने गिरफ्तार किया है। 

 

गौरलतब है कि जांच के बाद सर्च ऑपरेशन में एसीबी ने अजय खंडेलवाल के घर से 6 लाख रुपए की नकदी बरामद की है। जयपुर एसीबी की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर भीलवाड़ा एसीबी उप अधीक्षक पासरमल के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सज्जन कुमार की टीम ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। सिविल लाइन्स स्थित मुख्य प्रबंधक सुल्तान सिंह मीणा के आवास पर सर्च ऑपरेशन से उद्योग विभाग कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। 

जानकार सूत्रों की मानें तो पिछले काफी समय से सुल्तान सिंह के खिलाफ विभाग को सूचनाएं मिल रही थीं लेकिन रंगे हाथों पकड़ने का प्लान एग्जिक्यूट नहीं हो पा रहा था। सूत्रों की मानें तो सुल्तान से कई मामलों के खुलासे होंगे। टोंक के कुछ अन्य अधिकारी जल्द ही एसीबी के शिकंजे में होंगे। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com