
आमिर खान की बेटी आयरा का रिसेप्शन मुम्बई में आज
आयरा के रिसेप्शन में पहुंचे नेता, अभिनेता और सुपर स्टार
राजस्थान में डेस्टिनेशन वैडिंग कर चुके हैं आयरा और नुपूर
मुम्बई। आयरा के रिसेप्शन समारोह में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मनसे प्रमुख राज ठाकरे और साउथ फिल्मों के स्टार सूर्या ने भी शिरकत की। मुम्बई में चल रहे आशीर्वाद समारोह में बॉलीवुड, टॉलीवुड और अन्य क्षेत्रों से भी मेहमान बधाई देने पहुंचे।
ताजा जानकारी के अनुसार वेन्यू पर कुछ देर पूर्व आयरा-नुपुर का कपल फोटोशूट हुआ। जानकारों की मानें तो मुंबई के प्रसिद्ध जियो वर्ल्ड सेंटर में चल रहे रिसेप्शन में करीब 2500 मेहमानों के आने की संभावना है।
read also:आलिया (गंगुबाई) को राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड…
आयरा 10 जनवरी को कर चुकी हैं शादी
गौरतलब है कि आयरा ने अपने बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे के संग 3 जनवरी को रजिस्टर्ड मैरिज कर विवाह बंधन में बंध गई थीं। इसके बाद आयरा ने 10 जनवरी को राजस्थान के उदयपुर में डेस्टिनेशन वैडिंग की थी। शादी के पहले दोनों ही आयोजन पूरी तरह से निजी थे, जिसमें केवल परिवार के लोग ही शामिल हुए।
read also:राघव चढ्ढा-परिणीति चौपड़ा की शाही शादी, ये हुए खास इंतजाम…!
सायरा बानो, रेखा, जया बच्चन और हेमा मालिनी पहुंची
आयरा-नुपूर के रिसेप्शन में सुपरहिट अभिनेत्री सायरा बानो, रेखा और हेमा मालिनी तीनों साथ नजर आईं। ड्रीम गर्ल हेमा के साथ बेटी ईशा देओल भी नजर आईं। सुपरहीट अभिनेता धर्मेंद्र, डायरेक्टर राजकुमार हिरानी, विधु विनोद चोपड़ा भी पत्नी अनुपमा चोपड़ा के साथ, सिंगर सुनिधि चौहान, जूही चावला पति जय मेहता के साथ के साथ फंक्शन में पहुंचीं।
read also:आमिर खान ने कर ली तीसरी शादी !
अभिनेता गजराज राव, महाभारत के ‘कृष्ण’ नीतीश भारद्वाज, फरहान अख्तर पत्नी और बहन के साथ, अनिल कपूर, साउथ एक्टर नागा चैतन्य, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर सपरिवार, जया बच्चन बेटी श्वेता के साथ, सोनाली बेंद्रे, आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव भी रिसेप्शन समारोह में बधाई देने पहुंचे।
read also:#रणबीर-आलिया की शादी को लेकर मीडिया में फैली खबर
माधुरी दीक्षित अपने पति के साथ, कंगना रनोत, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषि छिल्लर, मां और अपनी पत्नी संग आदित्य ठाकरे, कॉमेडिशन कपिल शर्मा सपत्नीक, वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा, बॉलीवुड से राजपाल यादव, जैकी भगनानी, अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, अमीषा पटेल भी रिसेप्शन में बधाई देने पहुंचे।