केजरीवाल की गारंटियां जनता से जुड़ी हुई – नवीन पालीवाल

केजरीवाल की गारंटियां जनता से जुड़ी हुई – नवीन पालीवाल

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की गारंटियां जनता से सीधा जुड़ाव

काम पर वोट मांगने की हिम्मत सिर्फ आम आदमी पार्टी ही जुटा सकती है

जयपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने सोमवार को टाउन हॉल के सफल कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं का आभार जताया। पालीवाल ने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी की गारंटियों पर जनता जरूर मुहर लगाएगी। क्योंकि जो गारंटियाँ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने जारी की हैं वो सब सीधे तौर पर आमजन के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगी।

नवीन पालीवाल ने कहा कि आज राजस्थान बिजली, पानी, भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी जैसी समस्याओं से जूझ रहा है उसका सिर्फ एक ही इलाज है और वो है आम आदमी पार्टी। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल जी ने जो गारंटियां राजस्थान की जनता को दी हैं वो अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति की जरूरत है। जिनपर काम करने का सरकारें अक्सर दिखावा करती हैं, आम आदमी पार्टी ने ये सभी काम दिल्ली और पंजाब में करके दिखाए हैं।

यह भी पढ़ें:…मेरी या पार्टी की सरकार नहीं, राजे का रामदेवरा में बड़ा बयान?

आप के प्रदेश अध्यक्ष ने नवीन पालीवाल बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस बीजेपी ने चुनावी मौसम से पहले जनता की सुध तक नहीं ली अब उसी पार्टी की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी बोलने को मजबूर हैं कि राजस्थान में सरकार नहीं भ्रष्टाचार और अपराध है। लेकिन बीजेपी ये नहीं बता रही है कि केंद्र सरकार ने जब इतना ही काम किया है तो ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की जरूरत अचानक कैसे पड़ गई ?

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com