वैदिक पंचांग से जानिए कैसा रहेगा आपका आज…

*~ वैदिक पंचांग ~*

ज्योतिषी पूनम गौड़ के अनुसार आप का आज का दिन कैसे शुभ होगा?

जानिए वैदिक पंचांग से कुछ तरीके और उपाय।

ज्योतिष पूनम गौड़

दिनांक – 03 सितम्बर 2023
दिन – रविवार
विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शरद ॠतु
मास – भाद्रपद
पक्ष – कृष्ण
तिथि – चतुर्थी 18:23 तक ततपश्चात पंचमी
नक्षत्र – रेवती 10:37 तक तत्पश्चात अश्विनी
योग – वृद्धा 03:10(4 सितम्बर) तक तत्पश्चात ध्रुव
राहुकाल – 17:05 से 18:40 बजे तक
सूर्योदय – 06:01
सूर्यास्त – 18:38
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
पंचक – 06:01 से 10:37
व्रत पर्व – बहुला चतुर्थी व्रत
गोधुली पूजा मूहूर्त – 18:28 से 18:54
हेरम्भ संकष्टी चतुर्थी
चन्द्रोदय – 20:57

यह भी पढ़ें:काँग्रेस का मतलब कुशासन -जे पी नड्डा

💥 विशेष:- चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खण्ड 27.29-34)

👉बहुला चतुर्थी का व्रत गुजरात व मध्य प्रदेश में मनाया जाता है।
👉बहुला चतुर्थी व्रत सन्तान प्राप्ति के लिए रखा जाता है। इस दिन व्रत रखते हैं और गो धूलि के समय गाय और बछड़े की पूजा करते हैं।
👉 इस दिन दूध व दूध से बनी व्यंजनों का त्याग करते हैं।
👉बहुला चतुर्थी व्रत रखने से सम्पन्नता व धन धान्य की वृद्धि हिती है।

👉संकष्टी चतुर्थी को गणेश जी की पूजा अर्चना व व्रत रखते हैं।
👉गणेश जी को बेसन के लड्डू का भोब लगाएं, दूर्वा व पुष्प अर्पित करें।
👉चन्द्रोदय होने पर चन्द्रमा को अर्घ्य दें।
👉गणेशजी के मंत्रों का जप करें, गणपति अथर्वशीर्ष व स्तोत्र पढ़ें।
👉गणपति ऋण मोचन स्तोत्र के पाठ से ऋण के मुक्ति मिलती है

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com