जयपुर हिट एंड रन केस, सरकार की बड़ी घोषणा, 50 लाख की सहायता, उपमुख्यमंत्री ने पूछी घायलों की कुशलक्षेम

जयपुर हिट एंड रन केस, सरकार की बड़ी घोषणा, 50 लाख की सहायता, उपमुख्यमंत्री ने पूछी घायलों की कुशलक्षेम

जयपुर में नाहरगढ़ रोड पर हिट एंड रन प्रकरण

घायलों से मिलने SMS अस्पताल पहुंची उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

सरकार ने की मृतक परिजनों को 50-50 लाख की सहायता राशि की घोषणा

दिया कुमार ने परिजनों को दिया आश्वासन, इलाज में नहीं बरती जाएगी कोई कोताही

जयपुर,(dusrikhabar.com)। जयपुर शहर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात हुए हिट एंड रन प्रकरण में घायल लोगों से एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी मिलने पहुंचीं। दिया कुमारी ने घायलों से कुशलक्षेम पूछने के बाद परिजनों को आश्वस्त् किया कि घायलों के इलाज में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी साथ ही उनका बेहतर इलाज भी होगा।

मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपए की सहायता

सरकार ने मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। यानी हादसे में मौत का शिकार हुए तीनों मृतकों के परिजनों को राजस्थान सरकार 50-50लाख रुपए देगी।

read also: गीतांजलि मेडिकल कॉलेज में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर “स्वस्थ शुरुआत, आशावान भविष्य” का आयोजन

घायलों का हो बेहतर उपचार, कोताही नहीं बरतें डॉक्टर: दिया कुमारी

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में कोई कोताही ना रहे। साथ ही परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि इस तरह की घटना से मैं बहुत आहत हूं। नियम कानून सब हैं लेकिन हमें उनके पालन करना भी जरूरी होता है। ऐसे में गाड़ी चलाते हुए उन तमाम चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

 

read also: दिल्ली में भी जयपुर जैसा सड़क हादसा, हिट एंड रन में एक की मौत कई घायल

मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा

सरकार के साथ-साथ आम लोगों को भी इस चीज को समझना होगा। उन्होंने घटना के मृतक व्यक्तियों के प्रति अपनी संवेदनाऐं व्यक्त की और कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । सरकार मृतक परिवारों के साथ खड़ी है। परिवारों को उचित मुआवजा भी दिया जाएगा और कोशिश की जाएगी कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।

read also: जयपुर धमाके-जिंदा बम केस में 4 आतंकवादियों को उम्रकैद: अफसोस की बजाय कोर्ट में हंसते रहे आतंकी; सीरियल ब्लास्ट में 71 लोगों की मौत हुई थी

क्या है पूरा प्रकरण

आपको बता दें कि इस हिट एंड रन प्रकरण में ताजा जानकारी के अनुसार अब तक 9 लोगों में से 3 की मौत हो चुकी है वहीं 6 घायलों का एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में उपचार चल रहा है। इस हादसे का मुख्य अभियुक्त उस्मान जयपुर कांग्रेस पार्टी में पदाधिकारी बताया जाता है जिसे हादसे के बाद कांग्रेस पार्टी ने सस्पेंड कर दिया है। उल्लेखनीय है कि हादसे के वक्त उस्मान नशे में धुत्त था और उसने कई बाइक-स्कूटी और कार चालकों को तेजी से टक्कर मारते भागने का प्रयास किया जिसे लोगों ने मशक्कत के बाद पकड़ लिया। मौके पर मौजूद जनता ने उस्मान की जमकर पिटाई की उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com