कानून-व्यवस्था को और भी मजबूत बनाने की दिशा में लगातार काम-CM भजनलाल शर्मा

कानून-व्यवस्था को और भी मजबूत बनाने की दिशा में लगातार काम-CM भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 150 नए पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए

नए वाहनों से कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में और मजबूती मिलेगी

अपराधियों में भय – आमजन में विश्वास के ध्येय पर काम कर रही राज्य सरकार

जयपुर (Dusrikhabar.com)। राज्य सरकार प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और भी मजबूत बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। इसके लिए पुलिस बल को सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस बल में शामिल हुए इन नए वाहनों से राज्य में आमजन के लिए सुरक्षा तंत्र को मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरूवार को राजस्थान दिवस कार्यक्रम श्रृंखला के तहत जवाहर सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम ‘सुरक्षा एवं सुगमता का संकल्प समारोह’ के अवसर पर 150 नए पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Read Also:  RCDF की कार्य योजना पर केंद्र की मुहर, सहकारी दुग्ध समितियों के लिये 88 करोड़ स्वीकृत…

मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों का किया हौसला अफजाई

कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों के साथ मुख्यमंत्री ने मिलकर उनका हौसला अफजाई की। उन्होंने प्रत्येक पुलिसकर्मी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी। इसी अवसर पर शर्मा ने पुलिस बेण्ड सहित सभी पुलिस बल के साथ भी सामूहिक फोटो खिंचवाए। पुलिस कार्मिकों का मुख्यमंत्री द्वारा हौसला अफजाई करने से मनोबल बढ़ गया तथा वे बेहद उत्साहित दिखे।

Read Also:  When and where to watch in the US — will Surya Grahan be visible in India?

ये उपस्थित रहे 

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक यू. आर. साहू, अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार, महानिदेशक साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी, महानिदेशक इन्टेलिजेंस संजय अग्रवाल, महानिदेशक टी.एन.टी. अनिल पालीवाल समेत पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों सहित पुलिस कार्मिक उपस्थित रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com