
राजस्थान हाईकोर्ट को 4 नए जस्टिस मिले, जारी हुआ गजट नोटिफिकेशन…
जोधपुर से 3 और जयपुर से 1, दो महीने में 8 जजों की नियुक्ति
जस्टिस आनंद शर्मा , सुनील बेनीवाल, मुकेश राजपुरोहित और संदीप शाह होंगे राजस्थान हाईकोर्ट के नए जस्टिस
जयपुर (Dusrikhabar.com)। राजस्थान हाईकोर्ट में एक बार फिर 3 नए जजों की नियुक्त किया गया है इनमें जोधपुर से 3 और जयपुर से 1 वकील का नाम है। ये इस साल में तीसरी बार हुआ है जब नए जजों को नियुक्त किया गया है। सरकार के ज्वॉइंट सेक्रेटरी जगन्नाथ श्रीनिवासन के साइन से जारी गजट नोटिफिकेशन बुधवार को जारी हुआ।
Read Also: नवलगढ़-झुंझुनू दौरे पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की बड़ी घोषणा…
हाईकोर्ट में 33 जज नियुक्त, 4 और नए जज मिलकर 37
इस समय हाईकोर्ट में 33 जज नियुक्त हैं जबकि राजस्थान हाईकोर्ट में जजों की स्वीकृत संख्या 50 है। इन चार जजों की शपथ के बाद राजस्थान हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 37 हो जाएगी। इस साल के कुल 7 जजों की नियुक्ति से करीब दो साल पहले राजस्थान हाईकोर्ट को 8 जज मिले थे, इनमें 5 न्यायिक और 3 जज वकील कोटे से बने थे।
Read Also: When and where to watch in the US — will Surya Grahan be visible in India?
इससे पहले इसी साल तीन न्यायिक अधिकारियों के नामों की सिफारिश की गई थी जिनमें हाईकोर्ट जज बनने वालों में जोधपुर मैट्रो डीजे चंद्रशेखर शर्मा, रजिस्ट्रार जनरल प्रमिल कुमार माथुर और जयपुर मैट्रो सेकेंड डीजे चंद्रप्रकाश श्रीमाली हैं। तीनों 1992 बैच के न्यायिक अधिकारी को भी राजस्थान हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया गया था।