हाई टेंशन लाइन हटाने का कार्य प्रारंभ

हाई टेंशन लाइन हटाने का कार्य प्रारंभ

हाई टेंशन लाइन की दुर्घटना में अब तक 24 लोगों की मौत

20 वर्षों से हाईटेंशन मांग कर रही थी क्षेत्र की जनता

जयपुर। खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज सुबह हजारों नागरिकों की उपस्थिति में बताया कि हवा सड़क स्थित चंबल पावर हाउस सोडाला, रामनगर विस्तार, गोविंदपुरी सहित एक दर्जन से अधिक कॉलोनी से होकर जा रही साढे पांच किलोमीटर की हाई टेंशन लाइन को हटाकर भूमिगत किए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें :40लाख महिलाओं को मिलेगा फ्री स्मार्ट फोन

जेडीए से 33 करोड़ रुपए राज्य सरकार के निर्देश विद्युत मंडल को दिए गए हैं, इसके तहत आज से भूमिगत केबल डालने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। केबल डालने के बाद पश्चात हाई टेंशन लाइनों के खंबे रोड के बीच से हटा दिए जाएंगे।

खाचरियावास ने कहा कि 20 वर्षो से जनता की हाई टेंशन लाइन को हटाने की मांग थी, इस हाई टेंशन लाइन के कारण हुई दुर्घटनाओं में लगभग 24 लोगों की मौत हो चुकी है, आए दिन दुर्घटना होती है यह असंभव सा कार्य अब संभव हो गया है।

सिविल लाइंस विधानसभा के सभी क्षेत्रों से अब हाईटेंशन लाइन के दोनों तरफ बने मकानों को पट्टे जेडीए द्वारा दिए जा सकेंगे। इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को निर्माण कार्य और पट्टे लेने पर रोक लगी हुई थी जो कि अब हाई टेंशन लाइन हटने से दूर हो गई है।

यह भी पढ़ें :गुर्जरों का जन्म कमल के फूल में हुआ…!

कार्यक्रम स्थल पर लोग ढोल नगाड़े बजाकर चंबल पावर हाउस सभा स्थल पहुंचे। विभिन्न विकास समितियों के लोगों ने खाचरियावास को साफा पहनाकर एवं तलवार भेंट करके उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर मंत्री खाचरियावास  के साथ ब्लॉक अध्यक्ष- रोहिताश सिंह चौहान, पार्षद मनोज मुदगल,  रमेश जोधा, सुजाता शर्मा, ओम राजोरिया, उदय भान सिंह चौहान, राहुल शेट्टी, चित्रा खोड़ोलिया, दौलत सैनी, नरेंद्र मार्वल, साधुराम शर्मा, महेंद्र सिंह प्रयागपुरा,दीपक शर्मा, मनीष यादव, सुनीता शेखावत, उत्तम शर्मा,ज्योति चौहान,हेमेंद्र खोवाल, दशरथ सिंह शेखावत,राजकुमार शर्मा, विजय सोनी सहित विकास समितियां के अध्यक्ष, व्यापार मंडलों के अध्यक्ष एवं स्थानीय नागरिकगण मौजूद रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com