
जयपुर पुलिस मुख्यालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी
जयपुर। मुख्यमंत्री गहलोत के निर्देशानुसार पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के आदेश पर शनिवार को राज्य के 10 पुलिस रेंज और दो जोधपुर और जयपुर पुलिस कमिश्नर के क्षेत्राधिकार का बंटवारा कर इस संबंध में गृह विभाग के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नई रेंज सीकर, बांसवाड़ा और पाली में किस जिले को रखा गया है वह भी स्पष्ट कर दिया गया है।
आदेश में देखें विस्तार से, किस जिले में कौन सी रेंज लगेगी…
TAGS @BJP4Rajasthan@CMRajasthan@Rajendra4BJP#@ashokgehlot51#@SachinPilot#congress#dusrikhabar#rajasthanpolice#vasundhararaje