
गाने को नॉमिनेशन नहीं मिलने से सोनू निगम हुए IIFA से खफा…
सोनू निगम को थी “मेरे ढोलना” गाने को IIFA में नॉमिनेशन मिलने की उम्मीद
आईफा 2025 में नॉमिनेशन नहीं मिलने पर सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर दर्ज कराई आपत्ति
नवीन सक्सेना।
जयपुर,(dusrikhabr.com)। गुलाबी नगर जयपुर में आयोजित हुए इंटरनेशनल इंडिया फिल्म अवॉर्ड 2025 पर बॉलीवुड के प्ले बेक सिंगर सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए आरोप लगाया है कि उनके साथ आईफा ने पक्षपात किया है। उन्होंने अपने इंस्टा पर पोस्ट कर दावा किया है कि आईफा में उनके साथ गलत हुआ है। सोनू ने दावा किया है कि आईफा ने उन्हें बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का नॉमिनेशन नहीं दिया है और ऐसा किसी के दबाव की वजह से हुआ है। सोनू निगम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा “Thanks IIFA…”
जानकार सूत्रों की मानें तो सोनू निगम को उम्मीद थी कि आईफा में बेस्ट मेल प्ले बैक सिंगर के नॉमिनेशन में उनका नाम जरूर आएगा लेकिन उनका नॉमिनेशन में नाम नहीं आया, इस कारण सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखी। उनकी इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके एक प्रशंसक ने लिखा कि सोनू निगम आप अपने आप में एक अवॉर्ड हो।
read also: लाइव कॉन्सर्ट के दौरान भड़के सिंगर सोनू निगम
आपको बता दें कि पोस्ट के साथ सोनू ने फिल्म ‘भूल-भूलैया-3’ का गाना मेरे ढोलना 3.0 लगाया है, जिसे उन्होंने ही गाया है। ऐसा माना जा रहा है कि सोनू निगम को इस गाने के लिए नॉमिनेशन मिलने की उम्मीद थी। उल्लेखनीय है कि जयपुर मे 8-9 मार्च को आईफा 2025 का आयोजन हुआ था।
गौरतलब है कि राजस्थान में हाल ही में राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन हुआ था जिसमें जयपुर में सोनू निगम ने शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों और फेन्स का मन मोह लिया था। जयपुर में सोनू निगम की परफोर्मेंस के चलते इस आयोजन में लोगों को खड़े रहकर पूरे शाे को एन्जॉय किया था।