
क्या है पर्यटक मोबइल ऐप और विरासत म्यूजियम, जानिए..
पर्यटक मोबइल ऐप तैयार करने और विरासत म्यूजियम का प्रस्तुतिकरण दिया कुमारी को
उपमुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग से जुड़ी बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन पर भी की चर्चा
जयपुर (Dusrikhabar.com)। राजस्थान आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए ऐसा ऑनलाइन ऐप तैयार किया जिससे राजस्थान आने वाले पर्यटक ऐप के माध्यम से सभी तरह की पर्यटन सूचनाएं प्राप्त कर सके साथ ही पर्यटन सम्बंधित मदद भी प्राप्त कर सके। इसके लिए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्देशों पर पर्यटन विभाग अब राजस्थान आने वाले पर्यटकों के लिए मोबइल ऐप तैयार करवा रहा है। वहीं जयपुर स्थित राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट को विरासत म्यूजियम बनाया जाएगा।
Read Also:India, New Zealand confirm semi-final spot; Pakistan suffer early exit
प्रस्तुतीकरण और दिशा निर्देश
शासन सचिव पर्यटन रवि जैन की उपस्थिति में सोमवार को सचिवालय में दिया कुमारी के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया गया। दिया कुमारी ने जयपुर स्थित राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट में विरासत म्यूजियम बनाने के लिए प्रस्तुतिकरण देखने के दौरान आवश्यक निर्देश दिए। राजस्थान की विरासत कलाओं, कलाकृतियों और कलाकारों को इस विरासत म्यूजियम के माध्यम से संरक्षण दिया जाएगा। वहीं आम जन और पर्यटक राजस्थान की अनूठी कलासंस्कृति से परिचित हो सकेंगे।
Read Also:8-9 मार्च को होने वाले IIFA 2025 में क्या-क्या होगा? जानिए…
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पर्यटन विभाग से सम्बंधित बजट घोषणाओं पर बिंदुवार चर्चा कर उनके क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए और यह भी कहा कि बजट घोषणाओं की समयबद्ध पालना सुनिश्चित की जाए।