ईको सिस्टम और जीवन को बनाए रखने के लिए ग्रो लैब लॉन्च

ईको सिस्टम और जीवन को बनाए रखने के लिए ग्रो लैब लॉन्च

बच्चों को प्रकृति से जोड़ने के लिए म्यूसो ने लॉन्च किया ग्रो लैब

मुंबई/जयपुर (Dusrikhabar.com)। व्यस्त शहरी जीवन और मुंबई की तेज़ रफ्तार के बीच, एक हरा-भरा आश्रय उभर कर आया है जो बच्चों को प्रकृति के अद्भुत संसार से जोड़ने का काम करेगा। म्यूज़ियम ऑफ सॉल्यूशन्स (म्यूसो) ने ग्रो लैब का लॉन्च किया। 

Read Also: ICC Champions Trophy 2025: FIRST look at India’s jersey unveiled, ‘Pakistan’ imprint sparks buzz

क्या है ग्रो लैब?

एक अनूठी, अनुभवात्मक हरित जगह, जहां बच्चे अपने आसपास के इको सिस्टम और जीवन को बनाए रखने वाली जटिल कड़ियों को समझ सकते हैं। यहां, हाथों से करने वाली गतिविधियों के माध्यम से, बच्चे जैव विविधता, इको-फ्रेंडली खेती, जल संरक्षण और कचरा प्रबंधन के बारे में सीखते हैं और यह समझते हैं कि स्थानीय वनस्पतियां पक्षियों, मधुमक्खियों और अन्य महत्वपूर्ण जीवों के लिए कितनी आवश्यक हैं।

Read Also: रेनोल्ट की काइगर और ट्राइबर का नया अवतार, स्मार्ट-अपग्रेड फीचर्स के साथ…

बच्चों में पर्यावरण जागरूकता 

म्यूज़ियम ऑफ सॉल्यूशन्स की सह-संस्थापक तन्वी जिंदल शेटे ने कहा, “ग्रो लैब की शुरुआत बच्चों में कम उम्र से ही पर्यावरणीय जागरूकता को विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा लक्ष्य ऐसा अनुभव प्रदान करना है जो नवाचारपूर्ण, अद्वितीय और वैश्विक स्तर पर प्रेरित हो, ताकि बच्चों को सीखने के विश्व स्तरीय अवसर मिलें।

Read Also: राजभाषा सम्मेलन में पंजाब नेशनल बैंक ने जीते कई पुरस्कार…

चिल्ड्रेन म्यूज़ियम अवॉर्ड

‘टाइम’ मैगज़ीन की ‘दुनिया के 100 सर्वश्रेष्ठ स्थानों’ की सूची और हैंड्स-ऑन! चिल्ड्रेन म्यूज़ियम अवॉर्ड में हमारी पहचान यह दर्शाती है कि हम भारत में अनुभवात्मक शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोत्तम लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ग्रो लैब के साथ, हम स्थिरता-केंद्रित शिक्षा में नए मानक स्थापित करना चाहते हैं और अगली पीढ़ी के चेंजमेकर्स में जिज्ञासा व ज़िम्मेदारी की भावना जगाना चाहते हैं।”

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com