
आपदा तैयारी पुरस्कार से डॉ. कला वेंकट उदय का सम्मानित…
आईआईटी मंडी के डॉ. कला वेंकट उदय डब्ल्यूसीडीएम आपदा तैयारी पुरस्कार से सम्मानित
मंडी/जयपुर (Dusrikhabar.com)। संविधान क्लब ऑफ इंडिया की ओर से आपदा जोखिम न्यूनीकरण और स्थिरता में उत्कृष्ट योगदान देने वाले आईआईटी मंडी के प्रख्यात भू-तकनीकी इंजीनियर और एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. कला वेंकट उदय को डब्ल्यूसीडीएम-डीआरआर अवार्ड्स सेरेमनी 2024 में प्रतिष्ठित आपदा तैयारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Read Also: पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता कैलाश नाथ के पुत्र का आशीर्वाद समारोह…
डॉ. उदय ने आभार जताया
अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उदय ने अपनी टीम के सामूहिक प्रयास और आईआईटी मंडी के निरंतर समर्थन को श्रेय देते हुए कहा, “यह पुरस्कार आपदा-प्रतिरोधी समुदायों के निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह हमें जीवन बचाने और बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के अपने मिशन को और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है।” डॉ. उदय को भूस्खलन आपदा जोखिम न्यूनीकरण, प्रकृति-आधारित शमन समाधान और जैव-भू-तकनीक में नवाचारों के लिए सम्मानित किया गया।
Read Also: मुख्य बस्सी रोड़ पर मड हट्स रिर्जोट के साथ खुलेगी परम्परागत सरस ढाणी…
आपदा स्थिरता के क्षेत्र में
डब्ल्यूसीडीएम-डीआरआर अवार्ड्स, जिसे डिजास्टर मैनेजमेंट इनिशिएटिव्स एंड कन्वर्जेंस सोसाइटी द्वारा आयोजित किया जाता है, आपदा स्थिरता के क्षेत्र में अग्रणी व्यक्तित्वों को मान्यता देता है। इस वर्ष के कार्यक्रम में नीति-निर्माता, वैज्ञानिक और उद्योग विशेषज्ञ शामिल हुए, जिन्होंने आपदा प्रबंधन के लिए नवाचारों पर चर्चा की।
Read Also: ICC Champions Trophy 2025: FIRST look at India’s jersey unveiled, ‘Pakistan’ imprint sparks buzz
इस भव्य समारोह में प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों के रूप में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री, पीयूष गोयल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति एम.एम. कुमार सम्मानित अतिथि थे। इसके अलावा, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव, संजय कुमार (आईएएस) भी उपस्थित रहे, जिससे इस अवसर की गरिमा और बढ़ गई।