PNB का दो दिवसीय होम लोन एक्सपो, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने किया उद्घाटन

PNB का दो दिवसीय होम लोन एक्सपो, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने किया उद्घाटन

बैंक, बिल्डर और सोलर एक्सपर्ट…

एक ही छत के नीचे घर के लिए बिल्डर, लोन के लिए बैंक और बिजली के लिए सोलर एक्सपर्ट 

PNB के दो दिवसीय होम लोन एक्सपो का उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने किया उद्घाटन

पंजाब नेशनल बैंक के नवाचार के लिए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने दिया बैंक को धन्यवाद

PNB जयपुर जोनल मैनेजर राजेश भौमिक भी रहे एक्सपों उद्घाटन में मौजूद

7 और 8 फरवरी को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशन सेंटर (RIC) में एक्सपो का आयोजन

PNB की ओर से देशभर में हो रहा दो दिवसीय होम लोन एक्सपो 

आप भी अपने शहर में एक ही छत के नीचे पा सकते हैं पंजाब नेशनल बैंक की सुविधाओं का लाभ 

 

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर,(dusrikhabar.com)। पंजाब नेशनल बैंक जयपुर-अजमेर मंडल की तरफ से जयपुर में झालाना डूंगरी स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) में दो दिवसीय होम लोन एक्सपो का शुक्रवार 7 फरवरी को उपमुख्यंत्री प्रेमचंद बैरवा ने फीता काटकर उद़्घाटन किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री बैरवा ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा एक ही छत के नीचे प्रदेशभर के उपभोक्ताओं को इस तरह की सुविधा दिए जाने के नवाचार के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। उपमुख्यमंत्री बैरवा ने पंजाब नेशनल बैंक के जोनल मैनेजर राजेश भौमिक को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस पहल से प्रदेश में आम आदमी को सरल और सुलभ लोन उपलब्ध हो पाएगा।

पीएनबी एक्सपो अलवर का उ द्घाटन करते अधीक्षण अभियंता तैयब खान व बैंक के अधिकारी।

आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक की ओर से आयोजित इस एक्सपो में यहां आने वाले सभी उपभोक्ताओं को होम लोन, सोलर लोन और ऑटोमोबाइल लोन सहित गोल्ड लोन के बारे में भी आसान लोन सुविधा और ब्याज दरों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है। 

राजस्थानभर में 11 स्थानों पर एक साथ PNB का एक्सपो

जयपुर जोनल मैनेजर राजेश भौमिक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब नेशनल बैंक का यह दो दिवसीय एक्सपो पूरे भारतभर में पंजाब नेशनल बैंक के उपभोक्ताओं के लिए लगाया गया है। जिसमें राजस्थान में जयपुर के अलावा 10 अन्य शहरों में भी इसी तरह के एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। 

पीएनबी एक्सपो में ZM राजेश भौमिक व अन्य बैक अधिकारी

अधिक से अधिक उपभोक्ता उठाए एक्सपो का लाभ

जोनल मैनेजर राजेश भौमिक ने इस मैसेज को राजस्थानभर में पंजाब नेशनल बैंक के उपभोक्ताओं तक पहुंचाया कि उन्हें जो भी जानकारी चाहिए वो उनके मंडल कार्यालयों की ओर से लगाए जा रहे दो दिवसीय शिविर में एक ही छत के नीचे आपके शहर में ही पंजाब नेशनल बैंक मुहैया करवा रहा है। साथ ही सस्ते लोन भी उपलब्ध करवा रहा है। इसके लिए उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा इस एक्सपों में पहुंचकर इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने ये भी बताया कि इस एक्सपो यानी लोन मेले में होम लोन-सोलर लाेन के साथ-साथ अन्य रिटेल लोन जैसे गोल्ड लोन और कार लाेन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।

बिना प्रॉपर्टी पेपर्स 2 लाख तक सोलर लोन

अचंल प्रमुख राजेश भौमिक ने बताया कि अगर कोई घर लेना चाहता है या सोलर एनर्जी सिस्टम लगाना चाहता है तो बैंक द्वारा कैसे उन्हें सस्ती ब्याज दर पर सुगमता से लोन बैंक उपलब्ध करवाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि हमें यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि हमारी बैंक सबसे कम ब्याज केवल 7 प्रतिशत पर सोलर एनर्जी के लिए लोन उपलब्ध करवा रहे हैं। रूफ टॉप पर अगर कोई 2 लाख रुपए तक का सोलर पैनल लगाना चाहता है तो उसे किसी भी तरह के प्रॉपर्टी के पेपर देने की जरूरत नहीं है।

पीएनबी होम लोन एक्सपो में मंगलम ग्रुप की स्टॉल

पीएनबी के होम लोन एक्सपो में बिल्डर्स, सोलर पैनल डीलर्स, गोल्ड लोन व ऑटो लोन के लिए स्टॉल्स 

राजस्थान इंटरनेशल सेंटर में आयोजित दो दिवसीय पीएनबी होम लोन एक्सपो में जयपुर शहर के तमाम नामचीन बिल्डरों ने अपनी-अपनी स्टॉल्स लगाईं। इनमें मंगलम ग्रुप, JOYपुर+,  ओके प्लस ग्रुप,  शुभाशीष होम्स, अंसलदीप, होमलैंड ग्रुप, त्रिमूर्ति बिल्डर्स ग्रुप और भव्य ग्रीन सहित कई बड़े बिल्डर ग्रुप्स ने अपनी स्टॉल्स लगाईं। इसके साथ ही कई सोलर पैनल के डीलर्स ने भी उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए यहां स्टॉल्स लगाई है। 

पीएनबी एक्सपो में भव्य ग्रीन और शुभाशीष होम्स की स्टॉल

ओडी के जरिए ब्याज दरों में अधिक फायदा 

भौमिक ने बताया कि हमारा बैंक ओडी हाउसिंग लोन भी उपलब्ध करवा रही है ताकि उपभोक्ता के पास अगर कोई एक्स्ट्रा राशि रखी है तो उसको ओडी में जमा करवाकर ब्याज दर में फायदा लिया जा सकता है।  दूसरे बैंकों से अगर हाई रेट पर लोन चल रहा है तो अगर कोई पीएनबी में स्विच करता है तो उसके लिए न्यूनतम ब्याज दर पर लोन उन्हें हमारा बैंक उपलब्ध करवाएगा। 

 

13 फरवरी को किशनगढ़ और जयपुर में एमएसएमई लोन मेला

इस अवसर पर मंडल प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने पत्रकारों को बताया- इस अवसर पर शहर के प्रमुख बिल्डरों के साथ-साथ सोलर पैनल के डीलर भी मौजूद हैं। इस एक्सपो में हमारे उपभोक्ताओं को भरपूर फायदा मिलेगा।

इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार मीडिया के जरिए अपने उपभोक्ताओं तक यह जानकारी साझा की है कि पंजाब नेशनल बैंक अपने उपभोक्ताओं के लिए 13 फरवरी को किशनगढ़ और जयपुर में एमएसएमई लोन मेले का आयोजन करेगा। 

 

पीएनबी एक्सपो अलवर का उद्घाटन करते अधीक्षण अभियंता तैयब खान व बैंक के अधिकारी।

अलवर में अधीक्षण अभियंता ने किया पीएनबी होम लोन एक्सपो का उद्घाटन

पंजाब नेशनल बैंक के होम लोन एक्सपो का अलवर स्थित कंपनी बाग में अधीक्षण अभियंता नगर विकास न्यास, तैयब खान ने फीता काटकर उद्घाटन किया। अलवर में आयोजित इस मेले में महिंद्रा, स्कोडा, हुंडई, मॉरिस गैराज जैसे ऑटो मोबाइल कंपनियों के कार मॉडल्स को प्रदर्शित किया गया। अलवर शहर के प्रसिद्ध बिल्डर वंडर ग्रुप, लॉर्ड्स ग्रुप और सोलर रूफटॉप के टाटा, ए5, अडानी कंपनी के डीलर्स ने अपनी अपनी स्टॉल्स पर उपभोक्ताओं को अपने विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी दी। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com