केजरीवाल की राजस्थान पर नजर…!
अगस्त में फिर केजरीवाल आ रहे राजस्थान दौरे पर, दो महीने में दूसरा दौरा
इधर राजस्थान AAP का बढ़ रहा कुनबा, विकास जाखड़-जुगल किशोर शर्मा ने थामा AAP का दामन
आप के बढ़ते कुनबे से बीजेपी-कांग्रेस में बढ़ी चिंता: पालीवाल
जयपुर। आम आदमी पार्टी राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। इसके लिए पार्टी का कुनबा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भी प्रदेश कार्यालय में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल की अध्यक्षता में संयुक्त सचिव सरपंच विजेंद्र सिंह डोटासरा की मौजूदगी में शौर्य चक्र विजेता, पूर्व असिस्टेंट कमांडेंट विकास जाखड़ और पूर्व IES अधिकारी जुगल किशोर शर्मा ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।
इस मौक़े पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जब से श्रीगंगानगर में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की रैली हुई है तब से प्रदेश के तमाम लोग आप की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी का दामन थाम रहे हैं। ये सिलसिला आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा। इसीलिए आम आदमी पार्टी के बढ़ते कारवां से बीजेपी और कांग्रेस में चिंता बढ़ी हुई है। नवीन पालीवाल ने कहा कि राजस्थान की जनता भी दिल्ली और पंजाब की तरह से ही राजस्थान में भी बिजली, शिक्षा, चिकित्सा आदि चाहती है।
यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी का सचिवालय घेराव महज एक दिखावा: आम आदमी पार्टी
वहीं प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए नवीन पालीवाल ने कहा कि जोधपुर में पालीवाल समाज के एक व्यक्ति की हत्या हुई थी जिसके लिए सीएम गहलोत ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की घोषणा की थी, लेकिन समय रहते उन पीड़ित परिवारों को उसका लाभ नहीं मिल पाता। नवीन पालीवाल ने कहा कि राजस्थान में आज घोषणाएं तो हो रही हैं लेकिन तय समय सीमा पर लोगों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
नवीन पालीवाल ने कहा कि राजस्थान में परिवर्तन की शुरुआत हो चुकी है, और अब हमारा गांव- पंचायत स्तर पर पंजाब से आई हुई टीम लोगों के बीच जाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं। आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रत्येक गांव में 11 लोगों की कमेटी बनाकर भेजी जा रही है और बहुत जल्द हमारे 1 लाख कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंच जाएंगे और लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत करवाएंगे। इसके बाद अगस्त के महीने में अरविंद केजरीवाल राजस्थान में चुनाव प्रचार को आगे बढ़ाने के लिए फिर आयेंगे। पालीवाल ने कहा कि आज पूरे देश की जनता जानती है कि अरविंद केजरीवाल एक भरोसे का नाम है, वो जो भी गारंटियां देते हैं उसे करके भी दिखाते हैं। इसलिए प्रदेश की जनता अब आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी है और प्रदेश में एक बड़ा परिवर्तन करते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने जा रही है।