पूर्व सीएम के पुत्र पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

पूर्व सीएम के पुत्र पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

दहेज प्रताड़ना सहित घरेलु हिंसा के मामले में कोर्ट में होनी है विक्रमादित्य की पेशी

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह और बेटी पर पुत्रवधु ने लगाए आरोप

ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री @virbhadrasingh की पुत्र वधु ने पूर्व सीएम पुत्र विक्रमादित्य सिंह पर घरेलु हिंसा के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। @VikramadityaINC की पत्नी सुदर्शना ने सास प्रतिभा सिंह और ननद पर भी प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। आपको बता दें कि तीनों पर आरोपों के चलते राजस्थान के उदयपुर स्थित कोर्ट में आज पेश होना था। लेकिन न्यायिक कर्मचारी हड़ताल के चलते मामले की पेशी के लिए अगली तारीख मुकर्रर की गई है। अब कोर्ट में 13 जनवरी 2023 को दहेज और प्रताड़ना के मामले में सुनवाई होनी हैं वहीं 20जनवरी को जीवन यापन के प्रकरण में भी विक्रमादित्य को उदयपुर की अदालत में पेश होना पड़ेगा।

आपको बता दें कि राजसमंद स्थित आमेट के पूर्व राजघराने की बेटी सुदर्शना की शादी 8 मार्च 2019 को हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य के साथ हुई थी, काफी समय साथ रहने के बाद दोनों के बीच जब संबंध खराब हो गए तो सुदर्शना को पूर्व सीएम वीरभद्र के निधन के बाद उदयपुर स्थित अपने मायके भेज दिया गया। इस दौरान उनसे दहेज की मांग की गई।  

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com