मिट्टी कामगारों के चयन के लिए माटी कला बोर्ड ने निकाली लॉटरी

मिट्टी कामगारों के चयन के लिए माटी कला बोर्ड ने निकाली लॉटरी

सीएम के विजन को पूरा करने में जुटा माटी कला बोर्ड…

आठ जिलों के 160 मिट्टी कामगारों को मिलेंगे विद्युत चालित चाक

श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ने लॉटरी से किया चयन

जयपुर,(dusrikhabar.com)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विजन को पूरा करने में श्रीयादे माटी कला बोर्ड पूरा शिद्दत से जुटा है। बजट घोषणा वर्ष 2024-2025 में प्रदेशभर के 1000 मिट्टी कामगारों को विद्युत चालित चाक व पगमिल (मिट्टी गूंथने की मशीन) आवंटन के लिए बोर्ड ने सोमवार को प्रदेश के आठ और जिलों के 160 मिट्टी कामगारों का लॉटरी के माध्यम से चयन किया।

उद्योग भवन में निकाली गई लॉटरी 

उधोग भवन के सभागार में बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने सवाईमाधोपुर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, टोंक, बूंदी, कोटा व बारां जिलों से आए जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इन जिलों की लॉटरी निकाली। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में 20-20 लोगों का चयन किया गया है। चयनित कामगारों को 10 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। टाक ने बताया कि पहले फेज में प्रदेश के 25 जिलों के 500 मिट्टी कामगारों का लॉटरी से चयन कर उन्हें प्रशिक्षण उपरांत विद्युत चालित चाक व पगमिल का वितरण किया जाएगा।

अब तक 180 मिट्टी कामगारों का चयन

शनिवार तक कुल 9 जिलों के 180 मिट्टी कामगारों का चयन कर लिया गया है। शेष 16 जिलों के 320 मिटटी कामगारों का चयन भी 20 जनवरी से पूर्व कर लिया जाएगा। 31 जनवरी-2025 से पहले समस्त 500 मिटटी कामगारों को प्रशिक्षित करके उन्हें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विजन को साकार करते हुए स्वाबलंबी बनाया जाएगा। प्रहलाद टाक ने बताया कि प्रदेशभर के समस्त जिलों से कुल 13 हजार लोगों ने आवेदन किया है। बजट वर्ष 2024-2025 में राज्य सरकार ने 1000 मिट्टी कामगारों का लाभांवित करने का लक्ष्य रखा है, जिसे चालू वितीय वर्ष में पूरा कर दिया जाएगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com