
गीतांजलि हॉस्पिटल में कुष्ठ रोगियों के लिए रिकन्सक्ट्रेक्टिव सर्जरी स्क्रीनिंग कैम्प
कुष्ठ रोगियों के लिए रिकन्सक्ट्रेक्टिव सर्जरी स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन
राजस्थान के एकमात्र गीतांजलि हॉस्पिटल उदयपुर में लगाया गया कैम्प
उदयपुर, (dusrikhabar.com)। गीतांजलि चिकित्सालय के प्लास्टिक एवं कॉस्मेटिक सर्जरी विभाग में कुष्ठ रोगियों के लिए रिकन्सट्रेक्टिव सर्जरी स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया गया। इस मौके पर उदयपुर, पाली एवं जालौर जिले के 5 रोगियों को स्कीनिंग के बाद प्लास्टिक सर्जन डॉ. आसुतोष सोनी एवं उनकी टीम ने भर्ती होने की सलाह दी गई। इन पांचों रोगियों की आगामी दिनो में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार सर्जरी की जाएगी।

स्क्रीनिंग कैम्प का उद्घाटन डॉ. पंकज गौड उपनिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोन उदयपुर ने किया। इस अवसर पर प्रभारी उदयपुर गोपाल पुरी, पाली भूराराम पटेल एवं जालोर राम कुमार के साथ गीतांजलि के उपअधीक्षक डॉ. सुरेश चौधरी भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्य को करने के लिए उदयपुर स्थित गीतांजलि हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज राजस्थान का एक मात्र चयनित निजी चिकित्सालय है।
