
अखिल भारतीय SBI इंटर सर्किल बैडमिंटन टूर्नामेंट में गुवाहाटी पुरुष टीम पहुंची फाइनल में
बैडमिंटन टूर्नामेंट का दूसरा दिन
गुवाहाटी और चंडीगढ़ सर्किल की पुरुष टीमों में खिताबी टक्कर
बेंगलूरू और भोपाल सर्किल की महिला टीमें भी फाइनल में
जयपुर,(dusrikhabar.com)। सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुरु हुए अखिल भारतीय एसबीआई इंटर सर्किट टूर्नामेंट में के दूसरे दिन मंगलावार को गुवाहाटी की पुरूष टीम ने अखिल भारतीय एस.बी.आई. इंटर सर्किल बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां अब उसका मुकाबला चंडीगढ़ से होगा। सवाई मानसिंह स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता में महिलाओं की खिताबी भिड़त बेंगलूरू और भोपाल सर्किल के बीच होगी।
गोवाहाटी-चंडीगढ़ की टीमें के नाम रहा आज का दिन
पुरूष वर्ग के सेमीफाइनल में गुवाहाटी ने कोलकाता को 2-1 से पराजित किया। दूसरे सेमीफाइनल में चंडीगढ़ ने मुम्बई सर्किल को 2-1 से शिकस्त दी। मैचों के पूर्व सर्किल वेलफेयर कमेटी के सचिव विनोद तंवर व सहायक प्रबंधक (एच.आर.) मानव अग्रवाल व चीफ मैनेजर (आई.आर) अमित सरदाना और, चीफ रेफरी जगदीश खत्री और कोच यादवेन्द्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके रविकान्त लाटा भी मौजूद थे।
महिलाओं के सेमीफाइनल में बेंगलूरू ने तिरूवनन्तपुरम् को आसानी से 2-0 से हरा दिया। दूसरे सेमीफाइनल में भोपाल ने नई दिल्ली सर्किल को 2-0 से शिकस्त दी।
17 सर्किल टीमों के 175 राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी ले रहे भाग
इससे पहले सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में में अखिल भारतीय एस.बी.आई. इंटर सर्किल बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में देशभर से आईं सभी 17सर्किलों की टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के करीब 175खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। सोमवार को टूर्नामेंट का उद्घाटन उप-प्रबंध निदेशक एवं कॉर्पोरेट विकास अधिकारी बिनोद कुमार मिश्रा ने किया था।
उद्घाटन के मौके पर ये गणमान्य रहे मौजूद
इस मौके पर सर्किल वेलफेयर कमेटी के सचिव के विनोद तंवर, सी.एम.जी. (एचआर) राजीव कुमार, एसबीआई ओ.ऐ. के अध्यक्ष रामावतार सिंह जाखड़ और एस.बी.आई. ओ.ऐ. के महासचिव विनय कुमार, एस.ई.डब्ल्यू.ए. के अध्यक्ष अशोक कुमार मीणा, एस.आई.एस.बी.आई. एस.पी. के महासचिव एल. चन्द्र शेखर, ए.आई.एस.बी.आई. के वर्किंग प्रेसिडेंट पंकज कौशिक व एस.बी.आई. एस.एफ. के प्रेसिडेंट आर श्रीराम, टूर्नामेंट के चीफ रेफरी जगदीश खत्री और डिप्टी रेफरी विकास माथुर भी मौजूद थे।
CATEGORIES Breaking NewsHot NewsNews Flashकारोबारखेलदेशधर्म-ज्योतिषप्रमुख ख़बरेंमनोरंजनराजस्थानव्यक्तिविषेश
TAGS @BhajanlalBjp@govtofrajasthan@INCrajasthan@PMOIndia@Sports#bjprajasthan#dusrikhabar#jaipur#rajasthan news#rajasthangovt#rajasthanpolitics#SportsRajasthanAll India SBI Inter circle badminton tournamentbreaking newsDusri khabarias associationIPS associationRajasthan politicsRajasthantourismSBITrendingnews