अभिनेता महेश बाबू का जीवन परिचय
साउथ फिल्मों के अभिनेता महेशबाबू, फोटो साभार सोशल मीडिया

अभिनेता महेश बाबू का जीवन परिचय

कमाई के मामले में रजनीकांत के बाद दूसरे नम्बर पर महेश बाबू

 

अभिनेता महेश बाबू का जीवन परिचय (Actor Mahesh babu Biography in Hindi)

 

साऊथ फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता महेश बाबू इन दिनों काफी चर्चित चेहरा बने हुए हैं। महेश बाबू को बॉलीवुड का प्रिंस भी कहा जाता है। अब तक सात नंदी पुरस्कार, पांच फिल्मफेयर, तीन सिनेमा, तीन दक्षिण भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और एक अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी महेश बाबू के नाम हैं। सैंकड़ों टॉलीवुड की फिल्मों में शानदार अभिनय निभा चुके महेश बाबू इन दिनों अपनी संपत्ति को लेकर चर्चा में हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महेश बाबू की संपत्ति 32मिलियन डॉलर है। यानि भारतीय मुद्रा में 244 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं महेश बाबू।

यह भी पढ़ें : नहीं रहे संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा

 

 

महेश बाबू का जन्म और शिक्षा

तेलूगु फिल्मों के अभिनेता महेश बाबू का जन्म 9अगस्त 1975 को चेन्नई में हुआ पिता कृष्णा घट्टामनेनी और माता इंदिरा देवी के पुत्र हैं महेश बाबू। महेश के पिता कृष्णा भी तेलुगू फिल्मों के मंझे हुए अभिनेता हैं जिन्होंने 350 से अधिक फिल्मों में काम किया है। परिवार में पांच भाई बहनों में चौथे नम्बर के महेश की सेंट बेडे एंग्लो इंडियन हायर सैकेंडरी स्कूल और लोयोला कालेज चेन्नई से शिक्षा-दीक्षा पूरी हुई। इसके बाद महेश बाबू ने करीब तीन से चार महीने एक्टिंग की भी क्लासें लीं। 1979 में महज चार वर्ष की उम्र में उन्होंने अपने करियर की पहली फिल्म की।

यह भी पढ़ें :महान कायस्थ विभूतियों पर हमें गर्व: राज्यपाल कलराज मिश्र

ढाई साल बड़ी अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर से किया विवाह, दो बच्चे गौतम और सितारा

2005 में महेश का हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर के साथ प्रेम विवाह हुआ था। चार साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए। गौरतलब है कि नम्रता उम्र में महेश बाबू से करीब ढाई साल बड़ी हैं। महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर के दो बच्चे हैं। बेटे गौतम का जन्म 2006 और बेटी सितारा का जन्म 2012 हुआ है।

यह भी पढ़ें : प्रशांत किशोर को मिला “दिव्य-ज्ञान”, आए बैकफुट पर…!

फिल्मों में अभिनय के लिए लेते हैं मोटी फीस

तेलूगु फिल्मों के सुपरहिट अभिनेता बन चुके महेश बाबू एक-एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए फीस लेते हैं। ताजा जानकारी के अनुसार महेश बाबू एक फिल्म के लिए करीब 80करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। एक मीडिया हाउस के अनुसार महेश बाबू ने बॉलीवुड के शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को भी फिल्मों के लिए चार्ज की जाने वाली राशि में पीछे छोड़ दिया है। यही नहीं रजनीकांत के बाद दक्षिण में फिल्मों में सबसे अधिक चार्ज करने वाले अभिनेता बन गए हैं महेश बाबू।

 

करोड़ों का घर और महंगा कार कलेक्शन

महेश बाबू यूं तो शुरूआत से ही ऐशो-आराम में पले-बढ़े हुए। लेकिन उनके फिल्मी करियर में सुपर स्टार बनने के बाद से उनकी आकांक्षाएं और बढ़ गईं। महेश बाबू के घर की बात करें तो अभी वो हैदराबाद के जुबली हिल्स में जिस घर में रह रहे हैं उसकी बाजार कीमत करीब 28करोड़ के आसपास बताई जा रही है। साथ ही उन्होंने हाल ही में करोड़ों रुपए का बंगलोर में एक शानदार बंगला खरीदा है। वहीं उन्हें कारों के कलेक्शन का भी शौक है। उनके कारों के बेड़े की कीमत करीब 9.25 करोड़ बताई जा रही है। उनके पास एक से एक महंगी और शानदार स्पोर्ट्स कारें हैं जिनमें रेंज रोवर, ऑडी और मर्सिडीज के कई मॉडल हैं। इसके अलावा महेश बाबू के पास अपनी एक वैनिटी वैन भी है, कहा जाता है कि उनकी वैनिटी किसी 5स्टार होटल से कम नहीं है। इसकी कीमत करीब 6करोड़ रुपए है।

 

यह भी पढ़ें :कांग्रेस को उदयपुर चिंतन शिविर से बड़ी उम्मीदें

महेश बाबू का फिल्मों में कैसा रहा अब तक का सफर?

बाल कलाकार के रूप में फिल्मों में महेश बाबू का अभिनय का सिलसिला 1990 तक चला। चार साल की उम्र में ही महेश ने फिल्मों में अपने करियर की शुरूआत कर दी थी, बाल कलाकार के रूप में महेश ने करीब आठ फिल्मों में अभिनय किया। 1999 में मुख्य अभिनेता के रूप में उनकी पहली राजाकुमारुडू थी जिसके लिए उन्हें राजकीय नंदी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। करियर की पहली सुपरहिट फिल्म तमिल भाषा में 2003 में ओक्काडू ने धमाल मचाया जो कि एक ब्लॉक बस्टर फिल्म साबित हुई। जिसका कई भाषाओं में अनुवाद किया गया। इस फिल्म में एक कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका में नजर आए थे महेश बाबू। बस इसके बाद से उनके फिल्मी करियर को जैसे पंख लग गए। इसके बाद महेश बाबू दक्षिण में मंजे हुए अभिनेताओं की श्रेणी में गिने जाने लगे।

 

अभिनेता और निर्माता महेश बाबू के रिकॉर्ड्स व अवॉर्ड्स

महेश के करियर की सबसे बड़ी फिल्म “पोकरी” 2006 में रिलीज हुई, जिसने कमाई के मामले में तेलुगू सिनेमा के सभी अभिनेताओं के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए और महेश बाबू नम्बर वन पायदान पर आ पहुंचे। इसी फिल्म को हिंदी सिनेमा में वांटेड नाम से सलमान खान के साथ बनाया गया। महेश बाबू अब तक सात नंदी पुरस्कार, पांच फिल्मफेयर, तीन सिनेमा, तीन दक्षिण भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और एक अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार हासिल कर चुके हैं। उन्होंने अपनी फिल्म पोकरी के लिए दो फिल्म फेयर अवॉर्ड्स भी प्राप्त किए हैं।

यह भी पढ़ें :मेरी मां के बराबर कोई नहीं…

 

अभिनेता महेश बाबू फिल्मों में बतौर निर्माता निभा रहे अहम रोल

तेलुगू में सैकड़ों सुपरहिट फिल्मों में अभिनय करने वाले महेश बाबू का एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी है। अभिनेता महेश बाबू का खुद का प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम महेश बाबू डी प्रोडक्शन कंपनी है। हाल ही में उनके प्रोडक्शन हाउस द्वरा निर्मित फिल्म मेजर के ट्रेलर लॉचिंग के दौरान उन्होंने मीडिया से हिंदी फिल्मों में काम करने या हिंदी फिल्में बनाने के सवाल के जवाब में महेश बाबू ने कहा कि बॉलीवुड में मुझसे काम करवा पाने की कुवत नहीं है। उन्होंने हिंदी में एक भी शब्द बोले बिना तेलूगु और अंग्रेजी में कहा “बॉलीव़ुड कांट अफोर्ड मी” उन्होंने तेलूगु में कहा कि मैं तेलूगु में ही फिल्में बनाउंगा जिसे देखना है वो डब करके देख ले। साउथ स्टारर फिल्म मेजर हिंदी में फुल मूवी डाउनलोड (south starrer movie major in hindi full movie download) जल्द ही आप लोग कर पाएंगे। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com