कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

वैदिक पंचांग

वैदिक पंचांग और भाग्यांग (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिषी (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

दिनांक – 25 नवम्बर 2024
दिन – सोमवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शरद ॠतु
मास – मार्गशीर्ष
पक्ष – कृष्ण
तिथि – दशमी रहेगी रात्रि 01:01 तक तत्प्श्चात एकादशी
नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी रहेगा रात्रि 01:24 तक तत्प्श्चात हस्त
योग – विषकम्भ रहेगा दोपहर 01:12 तक तत्प्श्चात प्रीति
राहुकाल – 07:30 – 09:00
सूर्योदय – 06:52
सूर्यास्त – 17:24
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व –

read also: उपचुनाव में भाजपा की राजस्थान में एकतरफा जीत…जश्न का माहौल

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– आज का दिन उतार और चढाव वाला रहेगा जहाँ आपको धन और प्रसिद्धि मिलेगी वहीं किसी खास की बीमारी या मौत आपको दुःख से भर देगी। जीवन में सुख- दुःख दोनों को स्वीकार करें।

भाग्यांक 2

– अपनी सोच को सकारात्मक रखें, क्योंकि सोच पर सफलता निर्भर करती है। यह दिन आपके लिए सुनहरी रोशनी की तरह है। इस की शुरुआत एक गुप्त मीटिंग से हो सकती है।

read also: राष्ट्रपति मुर्मू ने ‘आजतक साहित्य जागृति सम्मान’ के विजेताओं को किया सम्मानित, गुलजार को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ अवॉर्ड

भाग्यांक 3

– यदि आप परेशानी में हैं, तो इस बुरी स्थिति से बाहर निकलने में अपने परिवार या मित्रों की मदद लें। किसी भी व्यक्ति के प्यार करने की तुलना में समस्या को हल करने को अधिक महत्व न दें।

भाग्यांक 4

– आज कोई बड़ा निर्णय लेने के लिए यह पल शुभ नहीं हैं। अपने दिल में झांकें और भविष्य की योजनाएं बनाएं। पार्टनर्स और करीबी साथी के साथ समय बिताएं और यह रोमांटिक पल पूरी उम्र आपके दिल में रहेंगे।

भाग्यांक 5

– याद रखें अभी जो आप बोयेंगे, वही भविष्य में काटेंगे। आप जिनसे प्यार करते हैं, उनसे इजहार करना न भूलें। इसके लिए आप आलिंगन, चुम्बन और ईमेल का भी सहारा ले सकते हैं।

read also:  ऐश्वर्या संग तलाक की अफवाहें, निगेटिविटी झेल रहे अभिषेक, बोले- मुश्किल हो रहा…

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

भाग्यांक 6

– समय के साथ-साथ आपकी सोच बेहतर होती जा रही है। आपके लगातार प्रयास आपको न केवल नौकरी में उन्नति दिलाएंगी बल्कि अपनी मेहनत का भी पूरा फल मिलेगा। दुश्मन और विवादों से आपका पाला पड़ता रहेगा लेकिन आपके मजबूत इरादे आपको आपके लक्ष्य पूरा करने में मदद करेंगे।

भाग्यांक 7

– आपकी कड़ी मेहनत आज आपको अच्छे परिणाम देना शुरू करेगी। यह आपके कार्यस्थल पर आपकी शक्ति और प्रतिष्ठा को भी बढ़ाती है। अपनी बिक्री और बाजार में अपना दायरा बढ़ाने के लिए नई रणनीतियों और सुविधाओं को लागू करने का प्रयास करें।

read also:वसुंधरा बोलीं-सांप से कितना ही प्रेम कर लो,जहर उगलेगा ही: लोग पीठ में छुरा घोंपने में माहिर होते हैं; सिर कटा लो,लेकिन दुश्मन के सामने मत झुकाओ

भाग्यांक 8

– यह समय अपने दिमाग से काम लेने का है, न किसी दलाल या एजेंटों की बातों में आने का। आपके सहयोगी आपके कार्यों की आलोचना कर सकते हैं लेकिन इससे चिंतित न हो।

भाग्यांक 9

– कुछ खाली वक्त अपने मनोरंजन या आराम के लिए भी निकालें ताकि जीवन का मज़ा ले सकें। अपनी कंपनी के उत्पादों की बिक्री या सेवाओं के लिए बढ़ाने के लिए कई शानदार विचार आज आपके दिमाग में आ सकते है।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

read also: अमेरिकी SEC गौतम अडानी को सीधे नहीं भेज सकती समन, प्रोटोकॉल का करना होगा पालन-सूत्र

 

“content courtesy Oneworldnews.com”

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com