खुद के लिए “रणनीति”, क्या पीके को मिलेगा फायदा?
फोटो साभार सोशल मीडिया

खुद के लिए “रणनीति”, क्या पीके को मिलेगा फायदा?

रणनीतिकार अब खुद के लिए तैयार करेंगे “रणनीति”

बस बहुत हुआ, अब खुद के लिए कुछ करने के मूड में पीके

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता में लाकर आए “लाइम लाइट” में

2014 में नरेंद्र मोदी को पीएम की कुर्सी तक लाने में रही पीके की महत्ती भूमिका

पर्दे के पीछे रहकर उनकी प्लानिंग को जाता है इसका बड़ा क्रेडिट

और अब प्रशांत किशोर पीके खुद भोगना चाहते “सत्ता-सुख”

पीके यानि चुनावी रणनीतिकार ने किया खुद की पार्टी बनाने का ऐलान

अब प्रशांत किशोर नहीं करेंगे किसी भी दल के लिए चुनावी प्लानिंग

खुद अपनी पार्टी के लिए पीके अब बनाएंगे स्ट्रेटजी

बिहार से अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत करने जा रहे प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने ट्वीटर पर किया जनता के बीच में जाने का ऐलान

2024 के विधानसभा और लोकसभा चुनावों पर पीके की नजर

यह भी पढ़ें : भारत के सबसे बड़े एलन इंस्टीट्यूट में 46अरब रुपए का निवेश

जानकार सूत्रों ने किया खुलासा

एकसाथ पूरे देश में अपनी पार्टी की लॉन्चिंग करेंगे प्रशांत किशोर

पीके ने ट्वीटकर कहा लोकतंत्र में प्रभावशाली योगदान देने की उनकी भूख

और लोगों के प्रति कार्य नीति तैयार करने में मदद करने का सफर रहा काफी उतार-चढ़ाव वाला

जब वह पन्ने पलटते हैं तो लगता है कि अब असली मालिकों के बीच जाने का आ गया समय

यानि लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को बेहतर तरीके से समझ सकें

पर्दे के पीछे से रणनीति बनाने वाले पीके फिलहाल हैं राजधानी पटना में

पटना में चल रहा पीके की पार्टी को लेकर रणनीति पर काम

पार्टी के नाम और आकार का अभी तक प्रशांत किशोर ने नहीं किया कोई खुलासा

लेकिन राजनीतिक गलियारों में प्रशांत किशोर को लेकर हो रही चर्चा

रणनीति बनाना और उसे अमल में लाना दोनों हैं अलग-अलग बातें

रणनीति अमल में लाने के लिए क्या है प्रशांत किशोर का प्लान ?

यह भी पढ़ें : पीके के बाद कांग्रेस का “प्लान बी” ?

क्योंकि प्रशांत के पास फिलहाल नहीं कोई राजनीतिक पद का अनुभव

ऐसे में रणनीति को अमल में लाने के लिए उन्हें चाहिए धरातल के नेताओं की एक मजबूत टीम

राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो शायद अभी कुछ समय और रुकना चाहिए प्रशांत किशोर को

राजनीति में जनता रूपी समंदर में खुद के जहाज को उतारना हो सकता नुकसानदेह

ऐसे में पहले खुद को राजनीतिक पद हासिल कर लेना चाहिए अनुभव और लोगों में बनानी चाहिए पहचान

तभी प्रशांत किशोर की ये नई चुनावी रणनीति हो सकती सफल

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com