मनोज माथुर बने “एडिटर ऑफ द ईयर”

मनोज माथुर बने “एडिटर ऑफ द ईयर”

मनोज माथुर बने “एडिटर ऑफ द ईयर”

ENBA अवॉर्ड 2021 के लिए माथुर नवाजे गए इस सम्मान से

अजमेर निवासी मनोज माथुर हैं जी राजस्थान के न्यूज एडिटर

माथुर की क्षमता और कुशल नेतृत्व के चलते चुने गए बेस्ट एडिटर की गोल्ड कैटेगिरी में

वेस्टर्न रीजन में मनोज माथुर को गोल्ड कैटेगिरी में मिला एडिटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड

मनोज माथुर कुशल नेतृत्व क्षमता वाले सुलझे हुए पत्रकार हैं

माथुर हमेशा करते हैं अपनी टीम को एन्करेज

तभी तो ऑफिस हो आउटसाइड वो हमेशा अपनी टीम के साथ आते हैं नजर

इधर Zee राजस्थान ने अन्य श्रेणियों में कड़ी मेहनत से हासिल किए 7अवॉर्ड्स

जी राजस्थान को मिले तीन गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मैडल मिले

इनमें Zee राजस्थान के हिंगलाज दान को मिला “यंग प्रोफेशनल ऑफ द ईयर” अवॉर्ड

टीवी न्यूज इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वालों का दिया जाता है ENBA अवॉर्ड

इस मौके पर मनोज माथुर और पूरी Zee राजस्थान की टीम ने कहा

हमारी सफलता के पीछे है CEO, एडिटर इन चीफ पुरुषोत्तम वैष्णव की सोच-नेतृत्व क्षमता

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com