करांची मानव बम धमाका, फोटो साभार सोशल मीडिया
करांची विश्वविद्यालय में मानव बम से हमला, चार चीनी लोगों की मौत
करांची विश्वविद्यालय के नजदीक एक इंस्टीट्यूट के पास फटा मानव बम
चीनी भाषा सिखाने वाले कंफूसियस इंस्टीट्यूट के पास हुआ धमाका
जानकार सूत्रों ने किया खुलासा
मानव बम महिला जो बुरका पहने नजर आ रही है उसका वीडियो भी हो रहा वायरल
https://twitter.com/VijaySri_2012/status/1518942728738193410?s=20&t=egrD26iR6_ga9kg9i4RJxQ
चाइनीज वैन के पास मानव बम महिला ने खुद को उड़ाया
वैन में सवार चीनी शिक्षक और वैन चालक की हुई मौत
बलूच लिबरेशन आर्मी ने खुद को बताया हमले का जिम्मेदार
धमाके की खबर फैलते ही यूनिवर्सिटी और आसपास में फैल गई सनसनी
धमाके से वैन में लगी आग, आसपास में मौजूद लोग भी आए धमाके की चपेट में
शवों को पुलिस ने रखवाया मोर्चरी में, घायलों को भी कराया अस्पताल में भर्ती
धमाके के तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को घेर लिया
सुरक्षा एजेंसियां भी हमले के बाद हुई और अलर्ट
शहर में हर संदिग्ध गतिविधि पर रखी जा रही नजर
पूरे शहर में पुलिस ने नाकाबंदी कर सुरक्षा को बढ़ाया और अधिक
कुछ लोगों का कहना है वैन में करीब सात आठ लोग थे शामिल