पुणे से हिसार के बीच स्पेशल ट्रेन जल्द, कोटा, सवाईमोधपुर और जयपुर में ठहराव

पुणे से हिसार के बीच स्पेशल ट्रेन जल्द, कोटा, सवाईमोधपुर और जयपुर में ठहराव

हिसार से पुणे के बीच स्पेशल ट्रेन रविवार 3 नवम्बर से 

सप्ताह में तीन केवल रविवार को होगा ट्रेन का संचालन

यात्रियों की सुविधा के लिए अलग अलग श्रेणी के 20 कोच लगेंगे ट्रेन में 

कोटा, सवाईमाधोपुर, भवानीमंडी सहित राजस्थान के अन्य शहरों में होगा ठहराव 

दीपक सक्सेना। 

कोटा, (dusrikhabar.com)। राजस्थान का रविवार 3 नवम्बर से एक और स्पेशल ट्रेन की सौगात मिल रही है। पुणे से हिसार के बीच स्पेशल ट्रेन अब राजस्थान के कोटा, सवाईमाधोपुर और भवानीमंडी होकर गुजरेगी। दीपावली के सीजन में ट्रेन के यात्रियों की परेशानी को कम करने के लिए कोटा से गाड़ी नम्बर 04723/ 04724 हिसार-हड़पसर (पुणे) (04723/ 04724 Hisar-Hadapsar (Pune)) के बीच दोनों दिशाओं में 3-3 फेरे लगाएगी। इस ट्रेन क संचालन साप्ताहिक रूप से हिसार से रविवार 3 नम्बर से शुरू होगा जो 10 और 17 नवम्बर को चलेगी जो हर सोमवार यानी 4, 11 और 18 नवम्बर को पुणे पहुंचेगी। (Special train between Pune and Hisar soon, stoppage at Kota, Sawaimodhpur and Jaipu) 

read also: पिछले 30 साल में दिवाली के सबसे बड़े स्टार हैं शाहरुख, दी हैं शानदार फिल्में

20 कोच वाली स्पेशल ट्रेन का राजधानी जयपुर सहित 24 स्टेशनों पर ठहराव

आपको बता दें कि इस स्पेशल ट्रेन में 20 कोच होंगे जो विभिन्न श्रेणियों के लगाए जाएंगे। ट्रेन का ठहराव हरियाणा से राजस्थान एमपी, गुजरात महाराष्ट्र के इन स्टेशनों पर होगा। आते और जाते समय राजस्थान के सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनूं, नवलगढ, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानीमंडी, मध्यप्रदेश के नागदा, रतलाम, गुजरात के गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और महाराष्ट्र के बसई रोड, कल्याण, कर्जत, लोणावला एवं पुणे स्टेशनों पर होगा। 

read also: जयपुर में पहाड़ों पर घूमने निकले सिंगर दिलजीत दोसांझ: सूर्य नमस्कार से की दिन की शुरुआत; आमेर महल के सामने कबूतरों को दाना डाला

प्रस्थान और पहुंचने का समय

गाड़ी संख्या 04723 हिसार-हड़पसर (पुणे) विशेष ट्रेन हर रविवार हिसार से प्रात: 5.50 बजे रवाना होकर कोटा स्टेशन पर शाम 4.35 बजे पहुंचेगी तो अगले दिन ट्रेन सोमवार को सुबह 11.45 बजे हड़पसर (पुणे) रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पहुंचाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04724 हड़पसर (पुणे)-हिसार स्पेशल ट्रेन हड़पसर (पुणे) से सोमवार दिन में 2.15 बजे रवाना होकर मंगलवार सुबह 9.45 बजे कोटा और रात 10.30 बजे हिसार स्टेशन पर पहुंचेगी।

read also: स्वाद की दुनिया में रावत मिष्ठान भंडार बना एक ब्रांड… 175 वर्ष का हुआ RMB

यात्रियों की ऑन डिमांड शुरू की गई ट्रेन

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय के अनुसार यह ट्रेन यात्रियों की ऑन डिमांड के तहत चलाई जा रही है। इस बारे में सभी संबंधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। यात्री ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद नम्बर 139 तथा ऑनलाइन भी ली जा सकती है। (Rohit Malviya, Senior Divisional Commercial Manager, Kota Railway Division)

read also: 300 सालों से शुद्धता-विश्वास और गुणवत्ता की पहचान: (LMB) लक्ष्मी मिष्ठान भंडार

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com