
न गलत काम करना है, न ही होते हुए देखना है: ज्योति शर्मा वरिष्ठ प्रबंधक, PNB
पंजाब नेशनल बैंक सामाजिक सरोकार में भी आगे और बैंकिंग में भी लोगों के साथ: पीएनबी
सामाजिक सरोकार और जागरुक समाज के प्रति पंजाब नेशनल बैंक की सार्थक पहल
बच्चों में संस्कार हमसे ही आते हैं: राजभाषा अधिकारी PNB
जयपुर, (dusrikhabar.com)। पंजाब नेशनल बैंक के राजस्थान में जयपुर स्थित अंचल कार्यालय की ओर से सतर्कता जागरुकता सप्ताह 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर 2024 के अन्तर्गत गुरुवार 24 अक्टूबर को “गैर-भ्रष्टाचार” विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पंजाब नेशनल बैंक की राजभाषा अधिकारी दिशा कुमारी ने बताया कि सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि थीम पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
गैर भ्रष्टाचार के विजन पर पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता
बैंक की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों में पोस्टर प्रतियोगिता में अपने मन में चल रहे गैर भ्रष्टाचार के विजन को लेकर न सिर्फ अपनी कल्पना को केनवास पर उकेरा बल्कि बच्चों ने भ्रष्टाचार से हमारा समाज कैसे मुक्त हो इसको लेकर संदेश भी दिया।
read also: यहां लोगों को है हीरे का ‘नशा’, 200 रुपये से एक दिन में बन रहे करोड़ों के मालिक!
50 छात्रों ने लिया प्रतियोगिता में भाग
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, हसनपुरा जयपुर में हुआ। प्रतियोगिता के लिए केनवास, कलर, ब्रश और अन्य सामग्री पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से ही उपलब्ध करवाई गई थी। इस प्रतियोगिता में स्कूल के 50 छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। स्कूल की प्रधानाचार्य और शिक्षक भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
न गलत करो, न होने दो
इस दौरान पंजाब नेशनल बैक, अंचल कार्यालय की वरिष्ठ प्रबंधक ज्योति शर्मा ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया साथ ही उन्हें अपने शैक्षिक करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। ज्योति शर्मा ने स्कूल के छात्र छात्राओं से कहा कि कहीं भी गलत कार्य हो तो आपका फर्ज है उसके बारे में बताएं, न तो आपको गलत काम करना है और न ही गलत काम होते हुए देखना है।
हमसे ही बच्चों में डलते हैं संस्कार
इस मौके पर PNB बैंक राजस्थान जोन की राजभाषा अधिकारी दिशा कुमारी ने भी बच्चों की हौसला अफजाई की। उन्होंने समाज के लोगों को संदेश देते हुए कहा कि बच्चों में संस्कार हम लोगों से ही आते हैं तो हमें भी उन्हें संस्कारित करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता के पांच सर्वश्रेष्ठ विजेता बच्चों को बैंक प्रबंधन की ओर से पुरस्कार का वितरण किया गया।
read also: कमला या ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आ गई बड़ी भविष्यवाणी, परिणाम होश उड़ा देंगे