उदयपुर की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट पर हड़कंप…!

उदयपुर की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट पर हड़कंप…!

दिल्ली से अहमदाबाद की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी…

एयरपोर्ट पर दो घंटे सुरक्षा जांच के बाद भी नहीं मिला विस्फोटक

एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों से सामान छोड़ने की अपील की।

 

नवीन सक्सेना। 
दिल्ली ये अहमदाबाद जा रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।  फ्लाइट की अचानक लैंडिंग से विमान में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। विमान को डबोक एयरपोर्ट पर दोपहर 3.20बजे लैंड करवाया गया। इस दौरान यात्रियों से विमानन कंपनी ने अपना सामान रनवे पर ही छोड़ने को कहा और यात्रियों को तुरत फुरत में रनवे से दूर एयरपोर्ट पर ले जाया गया।
घटनाक्रम की सूचना पर तुरंत आर्मी मौके पर पहुंची और बम निरोधक दस्ते और डॉग स्कॉवड की मदद से यात्रियों के सामान की जांच की गई। 

एयरपोर्ट निदेशक ने धमकी कहां से मिली पर नहीं दिया जवाब

एयरपोर्ट पर इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पैसेंजर की सांसे अटकी रहीं। उदयपुर एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि विमान को लेकर जो धमकी मिली थी हम उसकी पूरी जांच में जुटे रहे। लेकिन पैसेंजर के बैग चेकिंग के बाद कोई संदिग्ध वस्तु हमें जांच में नहीं मिली। धमकी किसने दी और कहां से आई इस पर एयरपोर्ट निदेशक ने कोई जवाब नहीं दिया। 

क्रू मैम्बर्स के अनाउंसमेंट से मंचा हड़कंप, सहमे रहे यात्री

विमान में मौजूद एक यात्री से बातचीत में खुलासा हुआ कि कैबिन क्रू ने विमान के पैसेंजर कहा कि फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, सभी पैसेंजर अपने-अपने बैग और सामान छोड़कर दूर चले जाएं। बस इतनी सी सूचना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। सहमें हुए यात्री अपने-अपने बैग को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गए।

raed also: जस्टिस संजीव खन्ना होंगे अगले चीफ जस्टिस, 11 नवंबर से देश के 51वें CJI के तौर पर संभालेंगे पद

दिल्ली से अहमदाबाद वाया उदयपुर फ्लाइट 

एयरपोर्ट पर लगभग दो घंटे की जांच के बाद जब कुछ भी गड़बड़ नहीं मिली तब फ्लाइट को अहमदाबाद के लिए रवाना किया गया। आमतौर पर यह फ्लाइट दिल्ली से 1.40 बजे रवाना होकर 3.20 बजे तक उदयपुर पहुंचती है और यहां से उड़ान भरकर करीब साढ़े चार बजे फ्लाइट अहमदाबाद में लैंड करती है। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com