
उदयपुर की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट पर हड़कंप…!
दिल्ली से अहमदाबाद की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी…
एयरपोर्ट पर दो घंटे सुरक्षा जांच के बाद भी नहीं मिला विस्फोटक
एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों से सामान छोड़ने की अपील की।

एयरपोर्ट निदेशक ने धमकी कहां से मिली पर नहीं दिया जवाब

क्रू मैम्बर्स के अनाउंसमेंट से मंचा हड़कंप, सहमे रहे यात्री
विमान में मौजूद एक यात्री से बातचीत में खुलासा हुआ कि कैबिन क्रू ने विमान के पैसेंजर कहा कि फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, सभी पैसेंजर अपने-अपने बैग और सामान छोड़कर दूर चले जाएं। बस इतनी सी सूचना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। सहमें हुए यात्री अपने-अपने बैग को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गए।
raed also: जस्टिस संजीव खन्ना होंगे अगले चीफ जस्टिस, 11 नवंबर से देश के 51वें CJI के तौर पर संभालेंगे पद
दिल्ली से अहमदाबाद वाया उदयपुर फ्लाइट
एयरपोर्ट पर लगभग दो घंटे की जांच के बाद जब कुछ भी गड़बड़ नहीं मिली तब फ्लाइट को अहमदाबाद के लिए रवाना किया गया। आमतौर पर यह फ्लाइट दिल्ली से 1.40 बजे रवाना होकर 3.20 बजे तक उदयपुर पहुंचती है और यहां से उड़ान भरकर करीब साढ़े चार बजे फ्लाइट अहमदाबाद में लैंड करती है।