
मंत्री महेश जोशी का नाम फिर एक बार चर्चा में
मंत्री महेश जोशी के नाम के फिर हो रहे चर्चे
इस बार अपने पोस्टर में पायलट और डोटासरा की तस्वीर को लेकर हैं चर्चा में
जोशी के पोस्टर में डोटासरा से पहले लगाई है पायलट की तस्वीर
जबकि प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते डोटासरा की तस्वीर आनी चाहिए पहले
क्या कहता है इस तस्वीर को लेकर प्रोटोकॉल?
कायदे से जब अन्य वरिष्ठों की फोटो लगी है पहले तो, फिर प्रदेशाध्यक्ष से पहले विधायक की नहीं होनी चाहिए फोटो
क्या इस पोस्टर में छिपा है कोई सियासी संदेश?
या फिर भूलवश इसे माना जाए केवल एक त्रुटि
TAGS #महेश जोशी