
फोटो साभार सोशल मीडिया
फिर सस्ता हुआ सरस दूध, किसकी नाराजगी से वापस हुआ निर्णय ?
फिर सस्ता हुआ #सरस दूध, किसकी नाराजगी से वापस हुआ निर्णय ?
बुधवार शाम को सरस दूध पर प्रतिलीटर घटाए 2रुपए
जयपुर डेयरी सहित प्रदेशभर में सभी जिला संघों की ओर से बढ़ाए गए थे दाम
10 मार्च को ही हुई थी दूध के बढ़े हुए दामों की घोषणा
लेकिन मुख्यमंत्री के दूध के बढ़े दाम वापस लेने की घोषणा के चलते हुए फैसला
हालांकि सरस छाछ बाजार में मिलेगी बढ़े हुए दामों पर ही
सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में की थी घोषणा
गौरतलब है कि सीएम गहलोत ने डेयरी के इस निर्णय पर जताई थी नाराजगी
TAGS #सरस दूध