
हार्टअटैक से जस्टिस राजेंद्र प्रकाश सोनी का निधन…
जोधपुर में हाईकोर्ट जस्टिस का निधन
जैतारण मूल के जस्टिस राजेंद्र प्रकाश सोनी का हार्ट अटैक से निधन
जोधपुर में सीने के दर्द और घबराहट के बाद अस्पताल लेकर पहुंचे थे परिजन
जोधपुर, (dusrikhabar.com)। राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस राजेंद्र प्रकाश सोनी का शुक्रवार देर रात निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार सीने में दर्द और घबराहट के बाद जस्टिस सोनी को जोधपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। जस्टिस सोनी के निधन की जानकारी मिलते ही जस्टिस फरजंद अली सहित कई अन्य जज और वकील हॉस्पिटल भी पहुंचे थे।
read also: कैसा रहेगा आपका आज का दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
कागा श्मशान घाट पर हुई अंत्येष्टि, कई हाईकोट्र जज हुए शामिल
शनिवार सुबह जस्टिस सोनी का पार्थिव शरीर उनके निवास पर लाया गया जहां से परिजनों ने अंतिम दर्शन के बाद उन्हें अंतिम विदाई दी। शनिवार दोपहर उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई और कागा श्मशान घाट पर उनकी पार्थिव पंचतत्व में विलीन हुई। उनकी अंतिम यात्रा में जोधपुर हाईकोर्ट के कई न्यायाधीश और एडवोकट भी शामिल हुए।
read also: महाराष्ट्र की चुनावी जंग का आज से बजेगा बिगुल! दशहरे पर मुंबई में 2 बड़ी रैलियां
जेएनवीयू जोधपुर से LLB कर चुना न्यायिक सेवा को
आपको बता दें कि हाल ही में जस्टिस सोनी 16 जनवरी 2023 को राजस्थान हाईकोर्ट में जज नियुक्त हुए थे। मूलत: पाली जिले के जैतारण के निवासी आरपी सोनी ने राजस्थान न्यायिक सेवा में चयनित होकर अपने करियर की शुरुआत की थी। सोनी ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर से LLB की डिग्री हासिल की थी, 2010 में नियमित जिला जज बनने के बाद वे भरतपुर, जयपुर शहर, नाथद्वारा, जोधपुर और उदयपुर एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में कार्यरत रहे।
उन्होंने वरिष्ठ सिविल जज के रूप में भी कार्य किया। अपने न्यायाधीश के करियर में सोनी अजमेर में भी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर रहे। न्यायाधीश के रूप में वे जोधपुर में हाईकोर्ट की मुख्य पीठ में रजिस्ट्रार (प्रशासन) के रूप में पद पर रहे। प्रमोट होने से पहले सिरोही, डूंगरपुर, जालोर, उदयपुर और कोटा में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश भी रहे।