ये पढ़े बिना अधूरा होलिका दहन-पूजन शुभ मुहूर्त का ज्ञान
फोटो साभार सोशल मीडिया

ये पढ़े बिना अधूरा होलिका दहन-पूजन शुभ मुहूर्त का ज्ञान

ये पढ़े बिना अधूरा होलिका दहन-पूजन शुभ मुहूर्त का ज्ञान

सिर्फ करीब एक घंटे का समय ही होगा होली पूजन के लिए

होली का पर्व देश और दुनिया में हर्षोल्लास और सौहार्द्र का पर्व

और हमारे देश में ही नहीं विदेशों में भी होली मनाई जाती है बड़ी धूमधाम से

एक दूसरे को रंग और अबीर गुलाल लगाकर करते हैं खुशियों की कामना 

शेखावाटी सीकर में होली के गीतों पर झूमती महिलाएं

शेखावाटी सीकर में होली के गीतों पर झूमती महिलाएं

घरों और टोलियों में महिलाएं और पुरुष करते हैं नृत्य

भद्रा पुच्छ का समय आज यानि गुरुवार रात 9.06मिनट से होगा शुरू

आज गुरुवार, दिनांक 17मार्च 2022 को रात 9.16बजे से पूजी जा सकती होली

रात 10 बजकर 16 मिनट तक का समय ही श्रेष्ठ है होली पूजन के लिए

आज पूर्णिमा तिथि के प्रारम्भ होने का समय दोपहर 1.29बजे से होगा शुरू

वहीं जयपुर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में रात 9.05बजे होगा होलिका दहन

इस बार भद्रा का दोष होने के चलते शाम की जगह रात में होगा होलिका दहन

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com