चित्तौड़गढ़ से कांग्रेस विधायक विधूड़ी की दबंगई!

चित्तौड़गढ़ से कांग्रेस विधायक विधूड़ी की दबंगई!

चित्तौड़गढ़ से कांग्रेस विधायक विधूड़ी की दबंगई!

विधायक विधूड़ी ने भैंसरोडगढ़ एसएचओ को दी फोन पर गालियां

37 मिनट के वीडियो में करीब 103 बार कांग्रेसी विधायक ने दी गालियां

विधायक और एसएचओ की बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल

2 दिन पुराना बताया जा रहा वायरल ऑडियो

हालांकि हमारा न्यूज़ चैनल नहीं करता ऑडियो की सच्चाई की पुष्टि

मामले के बाद Sho संजय गुर्जर ने एसपी प्रीति सिंह को दी एप्लीकेशन

लिखा “मैं विधायक के दबाव में काम नहीं कर सकता कृपया मुझे लाइन भेज दीजिए”

एसपी ने एसएचओ की एप्लीकेशन पर उन्हें लगाया लाइन में

 इधर कांग्रेसी विधायक विधूड़ी ने किया ऑडियो का खंडन खंडन

कहां “ऑडियो से की गई है छेड़छाड़, यह मॉडिफाइड ऑडियो”

विधायक राजेंद्र बिधूड़ी बोले “मैं कभी गाली बकता ही नहीं”

दरअसल अतिक्रमण के मामले में मनमाफिक धाराएं जुड़वाना चाहते हैं विधूड़ी

थानाधिकारी संजय ने कहा “जब कोई केस बनता ही नहीं तो जबर्दस्ती कैसे बनाऊ”?

थानाधिकारी बोले ” मैं गलत काम नहीं करूंगा”

इस पर विधायक ने Sho को 15 दिन में बर्खास्त करने की भी धमकी

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (1 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com