#यूक्रेन से #219स्टूडेंट्स पहुंचे #भारत

#यूक्रेन से #219स्टूडेंट्स पहुंचे #भारत

#यूक्रेन से #219स्टूडेंट्स पहुंचे #भारत

आज रात 8 बजे #स्टूडेंट्स को लेकर #मुम्बई पहुंचा #एयर इंडिया का #विमान

#रोमानिया बॉडर्र के #बुखारेस्ट से स्टूडेंट्स पहुंचे मुम्बई

#केंद्रीय मंत्री #पीयूष गोयल ने एयरपोर्ट पर स्टूडेंट्स का स्वागत किया

 

मुम्बई।  लंबी जद्दोजहद के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों को अगला जत्था भारत पहुंच गया है। आज रात 8बजे रोमानिया से मुम्बई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर पहुंचे एयर इंडिया के विमान में 219 विद्यार्थी वापस लौटे हैं। एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सभी का स्वागत किया। गोयल ने कहा- “मातृभूमि पर आपका फिर से स्वागत है”। गोयल ने विद्यार्थियों को यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आप सभी के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात की जिसके बाद ही आप लोगों की सकुशल घर वापसी संभव हो पाई है।

गौरतलब है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस भारत लाने के मिशन को “ऑपरेशन गंगा” नाम दिया गया है। इधर विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद बोले ऑपरेशन गंगा के तहत स्टूडेंट्स की वतन वापसी का सिलसिला जारी रहेगा। इसके लिए स्लोवाकिया में भारतीय एंबेसी से एडवाइजरी जारी कर कहा गया है कि यूक्रेन में फंसे भारतीय उझारोड वायसन नेमेके सीमा से रेस्क्यू किए जाएंगे। जानकारी मिली है कि हंगरी और पौलेंड की सीमा पर भी तेजी से भारतीय स्टूडेंट्स के आने का सिलसिला जारी है।

विदेश मंत्री जयशंकर से मिल रही ताजा जानकारी के अनुसार बुखारेस्ट से 250स्टूडेंट्स को लेकर एयर इंडिया का दूसरा विमान मुम्बई के लिए रवाना हो गया है।

फोटो साभार सोशल मीडिया

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com