अहमदाबाद सीरीयल ब्लास्ट आरोपी पर भाजपा का बड़ा खुलासा

अहमदाबाद सीरीयल ब्लास्ट आरोपी पर भाजपा का बड़ा खुलासा

#अहमदाबाद #सीरीयल ब्लास्ट आरोपी पर भाजपा का बड़ा खुलासा

उत्तरप्रदेश #भाजपा प्रदेश अध्यक्ष #स्वतंत्र देव सिंह ने #सपा पर लगाया #आरोप

कहा- “अहमदाबाद #ब्लास्ट में #फांसी की सजा पाने वाला एक आरोपी सपा से जुड़ा”

“साइकिल का बटन दबाना कितना खतरनाक हो सकता है, इसका अंदाजा आप लोग लगा सकते हैं”

स्वतंत्र देव सिंह के इस बयान से उत्तरप्रदेश की राजनीति में तेज हुई हलचल

हर कोई जानना चाहता है सपा से जुड़े इस आरोपी का नाम

गौरतलब है कि 2008 में अहमदाबाद शहर में हुए थे 21सीरीयल ब्लास्ट

#स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार को मामले में सुनाया अपना #फैसला

मामले में कोर्ट ने #49दोषियों को सजा सुनाई

इनमें से #38आरोपियों को दोषी करार देते हुए सुनाई #फांसी की सजा

#अदालत ने #11आरोपियों को सुनाया #उम्रकैद का फरमान

वहीं 28आरोपी मामले में हो गए #बरी

आपको बता दें कि इन सीरीयल #धमाकों में हुई थी #56लोगों की #मौत

फोटो साभार एबीपी 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com