
उदयपुर पुलिस महकमे में 5 सीआई, 2 सब इंस्पेक्टर का तबादला
5 सर्किल इंस्पेक्टर और 2 सब इंस्पेक्टर की तबादला सूची जारी
राजनीति से प्रेरित माने जा रहे उदयपुर पुलिस विभाग के तबादले…!
डबोक सीआई को पुलिस लाइन, सूरजपोल सीआई को लगाया ट्रैफिक में
उदयपुर, dusrikhabar.com: उदयपुर में शुक्रवार सुबह पुलिस महकमे में एक तबादला सूची जारी हुई जिसमें पांच सर्किल इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर के तबादले किए गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि डबोक एयरपोर्ट के बाहर भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल की गाड़ी को कांग्रेसियों ने प्रदर्शन के दौरान रोका था, उन्हें काले झंडे दिखाए और उनकी कार पर काली स्याही भी फेंकी थी।
हालांकि पुलिस ने यथा संभव कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया था लेकिन उनकी एक ही दिन बाद जमानत पर रिहाई भी हो गई थी। अब शहर के पुलिस महकमे में ही चर्चा है कि ये तो होना ही था, विभागीय सूत्र भी बताते हैं कि ये कार्रवाई तो तय थी इसी के चलते डबोक सीआई का तुरत फुरत में तबादला कर दिया गया साथ ही डबोक थानाधिकारी को भी पुलिस लाइन में लगाया गया है।
किसका कहां किया गया तबादला ?
सीआई चंद्रशेखर को यातायात से झाड़ोल थाने का जिम्मा सौंपा है। तो सुबोध जांगिड़ को डबोक से हटाकर पुलिस लाइन लगाया है। वहीं, मांडवा थानाधिकारी प्रवीण सिंह को अपराध शाखा और राजीव शर्मा को अंबामाता थाने से मांडवा थाने में लगाया गया है। इधर थानाधिकारी रतनसिंह को झाड़ोल थाने से शहर के सूरजपोल थाने में लगाया है और सूरजपोल थानाधिकारी सुनील चारण को यातायात में लगाया गया है। मानव तस्करी विरोध यूनिट में तैनात रामनिवास का झाड़ोल तबादला किया गया है।
TAGS @AamAadmiParty@BhajanlalBjp@BJP4Rajasthan@cmorajasthan@CMRajasthan@KumariDiya#@SachinPilot#@VasundharaBJP#bjprajasthan#breakingnews#congress#dusrikhabar#jaipur#rajasthan#rajasthan news#rajasthangovt#RajasthanNews#rajasthanpolice#rajasthanpolitics#rajasthanvidhansabhabreaking newsDIPR rajasthanDusri khabarias associationIPS associationRajasthan politicsTrendingnewsudaipur police