
“किराएदार नहीं हूं जो छोड़ दूं कांग्रेस” तिवारी
नाराज मनीष तिवारी का बड़ा बयान
बोले “किराएदार थोड़ी हूं जो छोड़ दूं कांग्रेस”
मैं भी हूं कांग्रेस में हिस्सेदार”
“मैंने पार्टी को दिए हैं 40 साल”
“अगर कोई धक्का दे कर निकाले पार्टी से, तो अलग बात”
“हमारे परिवार ने देश के एकता और अखंडता के लिए खून बहाया है”
“हम एक विचारात्मक सोच में करते हैं विश्वास”
मनीष तिवारी ने किया कांग्रेस छोड़ने की अटकलों को खारिज
गौरतलब है कि मनीष तिवारी काफी दिनों से चल रहे पार्टी से नाराज
कैप्टन अमरिंदर सिंह को पार्टी से निकाले जाने के बाद से नाराज
दरअसल तिवारी को नहीं बनाया गया पंजाब में स्टार प्रचारक
वरिष्ठ नेता और पंजाब सांसद होने के बावजूद नहीं बनाया स्टार प्रचारक
इस बात से भी खासे नाराज हैं मनीष तिवारी
फोटो साभार सोशल मीडिया